Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 2:46 pm

लेटेस्ट न्यूज़

बुर्का पहनकर आए प्रेमिका से मिलने प्रेमी को बच्चा चोर समझकर कर दी जमकर पिटाई

46 पाठकों ने अब तक पढा

राकेश भावसार की रिपोर्ट 

नासिक। पान टपरी चलाने वाले ने सोचा कि युवक गिरोह का सदस्य है क्योंकि इलाके में बच्चों के अपहरण की अफवाह फैल गई थी। उसके बाद पान टपरी वाले ने आवाज लगा कर भीड़ इकट्ठा किया और भीड़ ने युवक को धो डाला।

क्या है यह घटना ?

पुलिस के मुताबिक वडाला इलाके में रहने वाला एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए बुर्का पहनता था। रोज की तरह दोपहर में वह बर्खा पहनकर लड़की के घर पहुंचा। लेकिन लड़की के घर के पास भीड़ होने के कारण यह युवक पानटपरी के पास खड़ा हो गया। बुर्का में एक महिला काफी देर तक खड़ी रही तो पान टपरी चलाने वाले ने इस महिला से पूछा। महिला ने कोई जवाब नहीं दिया। पान टपरी वाले का ध्यान महिला के पैरों पर गया। पान टपरी वाला ने देखा कि उसके पैरों में एक सज्जन का बूट है। उन्होंने एक परिचित नागरिक को बताया। नागरिक ने जब नकाबपोश युवक का नाम पूछा तो उसने कुछ भी बोलने से मना कर दिया। नागरिकों को शक हुआ कि युवक चोर है और उन्होंने लड़के की पिटाई कर दी।

पुलिस ने बचाया

नासिक रोड पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक अनिल शिंदे एक सरकारी वाहन से गुजर रहे थे जब उन्होंने यह घटना देखी। उन्होंने भीड़ को शांत कराया और युवक को छुड़ाया। घटना की सूचना इंदिरा नगर पुलिस ने दी। युवक उसी मोहल्ले का रहने वाला है और वह बुर्का पहन कर युवती से मिलने आ रहा था ताकि उसकी बिंग न फूटे। उन्होंने अंत तक मुंह नहीं दिखाया। लेकिन उसने पुलिस को सारी बात बता दी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़