संवाददाता जगदंबा उपाध्याय
आजमगढ। प्रदेश सरकार के आदेश को धता बतातें हुए नगर के मुख्य चौक के समीप प्राचीन संतोषी माता मंदिर के ठीक बगल में आबकारी विभाग द्वारा बियर दुकान खुलने की अनुमति से मोहल्ले के लोग जहां आक्रोशित है वहीं मंदिर के पुजारी ने दुकान को अविलंब हटाने का अनुरोध किया है।
एक तरफ जहां प्रदेश सरकार का आदेश है कि किसी भी धर्मस्थल के समीप नशीले पदार्थों की बिक्री पर रोक है वही नगर के मुख्य चौक के सदावर्ती मोहल्ले के मुख्य मार्ग पर स्थित प्राचीन संतोषी माता मंदिर के ठीक बगल में नियम और कानून को धत्ता बताते हुए ठंडी बीयर की दुकान खोल दी गई जिससे मोहल्ले के लोग परेशान है।
मंदिर के पुजारी का कहना है कि संतोषी माता का मंदिर काफी प्राचीन है मंदिर मे आने वाले दर्शनार्थियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। खासकर माताओं और बहनों को जब वह आती है मंदिर के पास दुकान खुलने से यहां पूरे दिन बियर पीने वाले लोगों का जमावड़ा लगा रहता है। अविलंब मंदिर के बगल में स्थित बियर की दुकान को हटाया जाय जिससे मंदिर की गरिमा बची रहे एवं पूजा पाठ करने आए दर्शनार्थियों को असुविधाओं का सामना ना करना पड़े।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."