Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 10:00 am

लेटेस्ट न्यूज़

“दुष्कर्म के बाद किशोरी निर्वस्त्र होकर सड़क पर क्यों जा रही है? उसका वीडियो किसने बनाया?” उठ रहे सवाल

10 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

लखनऊ, उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में 21 दिन पूर्व के सामूहिक दुष्कर्म मामले में अब किशोरी का निर्वस्त्र सड़क पर घूमने का वीडियो वायरल हुआ है। इससे पुलिस की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान लग गया है। पुलिस इस मामले में नामजद पांच आरोपितों में एक को ही गिरफ्तार कर सकी है। इधर, पुलिस का कहना है कि किशोरी के स्वजन घटना से इन्कार कर चुके हैं।

किशोरी के फूफा ने एक सितंबर, 2022 को दर्ज रिपोर्ट में कहा था कि भोजपुर के इस्लाम नगर रंपपुरा में छड़ी का मेला लगा था। मेला देखने गई मानसिक रोगी किशोरी भी शाम को मेला देखने जा रही थी। रास्ते में दो बाइक पर सवार इस्लामनगर निवासी नितिन, कपिल, अजय, नौशे अली व इमरान ने उसका पीछा किया और किशोरी को जबरन बाइक पर बैठाकर सैदपुर खद्दर के जंगल में ले गए। उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।

किशोरी की चीख पुकार सुनकर खेत पर काम कर रहे किसान रईस के आने पर आरोपित भाग गए। इसके बाद किशोरी निर्वस्त्र हालत में घर पहुंची। वहां उसने घटना की जानकारी दी। पीड़िता के फूफा के अनुसार जब उन्होंने आरोपितों के घर जाकर घटना का विरोध किया तो कहा गया कि मामला पंचायत में निपटा लिया जाएगा। पंचायत नहीं कराने पर आरोपितों ने जान से मारने की धमकी दी।

पुलिस ने इस मामले में नौशे अली को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अन्य चार आरोपितों को गिरफ्तार नहीं कर सकी। वीडियो वायरल होने के बाद बुधवार को पुलिस और प्रशासन की टीम संयुक्त रूप से जांच करने के लिए पहुंची। उन्होंने पीड़िता के पिता के साथ ही गांव के अन्य लोगों के बयान दर्ज किए गए।

पीड़िता के पिता का आरोप है कि बहनोई कुछ दिन पूर्व बेटी का इलाज हकीम से कराने के बहाने से मुरादाबाद ले गए थे। इसके बाद उसे एसएसपी के सामने पेश कर दिया था। उन्होंने मुझे और मेरी पत्नी को मंदबुद्धि बता दिया। मैंने कोर्ट में पेश होकर सच को बताया है।

वहीं, ग्रामीणों के अनुसार घटना के गवाह रईस व आरोपित नौशे अली के बीच जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद है। दुष्कर्म का आरोप निराधार है। रईस की सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का लाइसेंस आरोपित नौशे अली ने प्रधान से मिलकर रद करा दिया था। इसी का बदला लेने के लिए पीड़िता के फूफा के साथ मिलकर यह साजिश रची है।

मंगलवार को पुलिस को ट्वीट किया गया वीडियो

दिल्ली की महिला पत्रकार ने 20 सितंबर को मुरादाबाद पुलिस के ट्विटर अकाउंट पर किशोरी का वीडियो टैग करते हुए लिखा कि वो चीखती रही, चिल्लाती रही पर नौशे, इमरान व अन्य ने गैंगरेप कर, नाबालिग बच्ची को नग्न अवस्था में सड़क पर दौड़ने को किया मजबूर। अब बाहुबली आरोपित परिवार को मैनेज करने पर लगे। 

वीडियो में निर्वस्त्र किशोरी सड़क पर जाती दिखाई दे रही है। लोग उसके आसपास से गुजर रहे हैं पर, कोई मदद के लिए आगे नहीं आया। एसएसपी हेमंत कुटियाल का कहना है कि पीड़िता के स्वजन की तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। घटना की जांच की जा रही है। पीड़िता के स्वजन ने पुलिस और कोर्ट के सामने दिए बयान में घटना से इन्कार किया है। तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़