चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट
भंभुवा, कर्नलगंज गोण्डा । स्थानीय विकास खण्ड कर्नलगंज के अन्तर्गत ग्राम पंचायत टेरी, चतरौली व ग्राम पंचायत मसौलिया में श्री नव दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों ने बैठक करके सभी भक्त गणों को नवरात्रि महापर्व पर शांति पूर्ण ढंग से मनाने के लिये संकल्प दिलाया ।
बैठक में पिछले साल के आय व्यय पर विचार किया गया एवं सभी ने सहमति व्यक्त की।
आपको बताते चले कि श्री नव दुर्गा पूजा समिति मसौलिया में विगत 23 सालों से भजन कीर्तन रामायण का आयोजन करके शानदार ढंग से सत्य प्रकाश सिह व अवधेश दीक्षित के नेतृत्व में मनाया गया था ।
वही ग्राम टेरी में पिछले 18 सालों से बहुत ही शानदार ढंग मनाया गया था ‘ I
उसी प्रकार इस वर्ष भी शांति पूर्ण ढंग से भक्तों ने महापर्व मनाने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर ग्राम मसौलिया से सत्यप्रकाश सिंह, अवधेश दीक्षित, नीरज मिश्रा ” पिण्टू ” रजत दीक्षित, अनिरुद्व, अंकेश, राहुल सिंह, आदि इसी क्रम में ग्राम टेरी चतरौली से फूलचंद, अशोक निषाद, छोटकऊ सिंह, माधव राज, गणेशी, रमेश चौकीदार, विदुर, पप्पू, पट्टर, राम गोपाल, रामफेर, ननकऊ, सुनील कुमार राव, सुशील राव, शिवम, सहित सैकड़ो माता के भक्त बैठक में मौजूद रहे ।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."