Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 12:33 am

लेटेस्ट न्यूज़

भरभराकर गिरे जर्जर मकान में पूरे परिवार की बन गई समाधि ; इलाके में मचा कोहराम

61 पाठकों ने अब तक पढा

राकेश तिवारी की रिपोर्ट 

देवरिया। अंसारी रोड के पास पुरानी और जर्जर मकान गिरने से पति-पत्नी और बच्ची की मौत हो गई। घटना सोमवार की भोर की है। मौके पर एसपी संकल्प शर्मा, एसडीएम सदर सौरभ सिंह और सीओ श्रीयश त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस व फायर बिग्रेड की टीम बचाव कार्य में लगी है।

शहर के अंसारी रोड के पास मालवीय रोड के रहने वाले कुलदीप बरनवाल की पुरानी मकान है। उसमें दिलीप गोंड़ परिवार के साथ किराए पर रहता था। सोमवार की भोर में मकान का एक हिस्सा भरभराकर गिर गया। इस हादसे में दिलीप गोंड़ (35) उसकी पत्नी चांदनी (30) और दो साल की बेटी पायल की दबने से मौत हो गई जबकि दिलीप की मां प्रभावती(65) घायल हो गई।

मकान गिरने की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने सभी को निकाल कर अस्पताल भेजा जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के समय दिलीप की मां पेशाब करने बाहर निकली थी जिससे उनकी जान बच गई।

बताया जा रहा है कि उक्त मकान में कुल चार परिवार किराए पर रहते हैं। जिस तरफ दिलीप का परिवार रहता था वही हिस्सा गिरने से पूरा परिवार हादसे की भेंट चढ़ गया। दिलीप शादी विवाह में झालर आदि सजाने का काम करता था जबकि उसकी पत्नी कुछ घरों में चौका बर्तन करती थी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़