अंजनी कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट
मंझनपुर(कौशांबी), माध्यमिक विद्यालयों की मंडल स्तरीय रायफल/पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता सोमवार को धर्मा देवी इंटर कॉलेज केन केनवार में हुई। एएसपी समर बहादुर, एसडीएम राहुल देव भट्ट, डीआईओएस संतोष कुमार मिश्रा, डीएसपी डॉ. केजी सिंह ने निशाना लगाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में धर्मा देवी और धनपत्ती देवी श्याम नारायण इंटर कॉलेज थुलगुला के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।
मंडलीय पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता सीनियर बालिका अंडर-19 के बीच हुई। इसमें धर्मा देवी की संध्या मौर्य प्रथम, महक द्वितीय और शिवनंदा तीसरे स्थान पर रहीं। मंडलीय रायफल शूटिंग प्रतियोगिता सीनियर बालिका अंडर-19 में प्रयागराज के सोरांव की रूबी प्रथम, प्रयागराज के आनापुर की खुशी पांडेय द्वितीय और धर्मा देवी कॉलेज की ज्योति मौर्या तीसरे स्थान पर रहीं। मंडलीय रायफल शूटिंग प्रतियोगिता में सब-जूनियर बालिका अंडर-14 में धनपत्ती देवी श्याम नारायण इंटर कॉलेज थुलगुला की आरुषि सक्सेना ने प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि प्रयागराज के सोरांव की प्रिया सोनी दूसरे स्थान पर रहीं। धर्मा देवी कॉलेज की शेफा फात्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
मंडलीय रायफल शूटिंग प्रतियोगिता जूनियर बालिका अंडर-17 में धनपत्ती देवी श्याम नारायण इंटर कॉलेज थुलगुला की साक्षी प्रथम, धर्मा देवी इंटर कॉलेज केन कनवार की खुशबू द्वितीय और रेशमा तीसरे स्थान पर रहीं।
इस मौके पर धर्मा देवी इंटर कॉलेज के संस्थापक रामावतार त्रिपाठी, प्रबंधक रामसुभग त्रिपाठी, फूल सिंह चंदेल, रामसुंदर सिंह, श्यामला दिवाकर त्रिपाठी, लाल बहादुर मिश्र, शिव प्रकाश राजपूत, गुलाब यादव, ललित कुमार आदि लोग रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."