Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 6:02 pm

लेटेस्ट न्यूज़

“नोटों” का “सेल” ; 700 में मिल जाते हैं 2000 के नोट

34 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

फिरोजाबाद। नोटों के खेल की जानकारी अब पुलिस को पड़ी तो वह भी मामला सुनकर सन्न रह गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छापा मारा तो नजारा देखकर होश उड़ गए। यहां 2000 का नोट मात्र 700 रुपये में दिया जाता था। कमरे के अंदर 2000 और 500 के नोटों की गड्डियां बिखरी पड़ी थीं। कमरे के अंदर पुलिस को  नोट को बनाने वाले सारे उपकरण भी मिले।पुलिस को फिर माजरा समझने में तनिक भी देर नहीं लगी। पुलिस ने मौके से तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया। साथ ही पुलिस ने यहां से 54 हजार रुपये के नकली नोट और उन्हें बेचकर कमाए 58 हजार रुपये भी बरामद किए। 

थाना रामगढ़ पुलिस को जगजीवन नगर सैलई में नकली नोट छापने के कारोबार के बारे में पता चला था। थाना प्रभारी रामगढ़ हरवेंद्र मिश्रा ने अधिकारियों को जानकारी दी। दिशा निर्देश के अनुसार एसओजी प्रभारी रवि त्यागी से संपर्क किया। इसके सभी ने संयुक्त रूप से जगजीवन नगर सेलई स्थित एक मकान में दबिश दी। टीम देख वहां मौजूद लोग भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर तीन को धर दबोचा।

पुलिस को कमरों के अंदर से नोट छापने के लिए ‌स्याही, प्रिंटर के साथ नोट पर लगने वाली महात्मा गांधी की मुहर, सफेद स्याही की रिफिल (पेन), फेवी गम की प्लास्टिक शीशी, एक कैची, हरे व सफेद रंग का सेलो टेप, कागज काटने (नोट) ब्लेट कटर, एक ब्लेड की डिब्बी व एक स्केल (लोहे की) पर नकली नोट छापने का काम चलता मिला। इसके अलावा बदमाशों के पास से 53900 रुपये नकली नोट बरामद किए। वहीं नकली नोटों को बेचकर कमाए 58 हजार के असली नोट भी बरामद किए। पुलिस ने मौके से कमल प्रताप निवासी जगजीवन नगर सैलई थाना रामगढ़, रामवीर निवासी राजा का ताल थाना टूंडला व कुलवेंद्र उर्फ विकास निवासी सिकेरा थाना मटसेना को गिरफ्तार किया है।

इस तरह चलाते थे नकली नोट

पकड़े गए तीनों अभियुक्त मिलकर काम करते थे। कमल प्रताप नकली नोट छापता था। बाकी लोग नकली करेंसी को ठेल- ढकेल, शराब के ठेके एवं फुटकर विक्रेताओं की दुकानों पर एक-एक करके चला देते थे। नकली नोट चला कर जो आय होती है उसे वे लोग बराबर बांट लेते थे।

नोट छापने का पूरा सेटअप बनाया था:एसएसपी

एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया पुलिस ने नकली करेंसी छापने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। नकली करेंसी बाजार में चलाई जा रही थी। कमल किशोर मुख्य आरोपी है। वह थाना हरीपर्वत आगरा पुलिस द्वारा पहले भी पकड़ा जा चुका है। इन लोगों ने पूरा सेटअप बना रखा था। इनसे 2000, 500 तथा 200 रुपये के नकली नोट बरामद हुए हैं। इनका मुख्य फोकस 500 के नोटों पर था। पुलिस टीम को 10000 रुपये का इनाम दिया। इन पर धारा 488 और 489 (एबीसीडी) लगाई गई हैं। इनके साथ काम करने वालों की भी पड़ताल चल रही है। उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़