Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 10:44 pm

लेटेस्ट न्यूज़

सचिव बीओसी बोर्ड व सीडीओ ने अटल आवासीय विद्यालय का निरीक्षण कर दिए निर्देश

43 पाठकों ने अब तक पढा

आर के मिश्रा की रिपोर्ट

गोण्डा। जनपद गोण्डा अन्तर्गत मनकापुर सिसवा स्थित अटल आवासीय विद्यालय का स्थलीय निरीक्षण सचिव बीओसी बोर्ड सुश्री निशा व मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

निरीक्षण के दौरान सचिव ने कार्यदायी संस्था व कांस्ट्रक्शन कंपनी को निर्माण कार्य अविलम्ब पूर्ण करने हेतु निर्देशित करते हुए कहा कि आगामी सत्र से कक्षाएं प्रारंभ होनी है अतः गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए शीघ्र निर्माण कार्य पूर्ण किया जाय।

इस बावत जानकारी देते हुए श्रम प्रवर्तन अधिकारी योगेश दीक्षित ने कहा है कि उत्तर प्रदेश भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों व निराश्रित अनाथ बच्चों को नवोदय विद्यालय के समान गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से अटल आवासीय विद्यालय बनाए जा रहे हैं।

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि अटल आवास विद्यालय सीबीएसई आधारित पैटर्न से संचालित होना है तथा सीबीएसई एफीलिएशन के लिए सभी मानकों का पूरा होना नितान्त आवश्यक है इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए।

इस अवसर पर सचिव बीओसी बोर्ड व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए अटल आवासीय विद्यालय परिसर में पौधरोपित करते हुये आमजन मानस को विशेष जनजागरूकता का सन्देश दिया गया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़