Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 1:34 am

लेटेस्ट न्यूज़

सिन्धी कलाल समाज द्वारा आयोजित किया गया विशाल भंडारा

15 पाठकों ने अब तक पढा

विरेन्द्र हरखानी की रिपोर्ट 

जोधपुर। बाबा रामदेव सेवा संस्थान no 1,कलाल कॉलोनी, सिन्धी कलाल समाज जोधपुर द्वारा दिनांक 8 सितंबर 2022 को जसोल गांव में राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सामने एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में माँ रानी भटियाणी के आने वाले श्रदालुओं के लिए निशुल्क चाय दुग्ध बिस्किट, चावल, बेशन की पकोड़ी, व ठंडे केमर से पानी की व्यवस्था की गई।

संस्थान के अध्यक्ष श्री नेमीचंद खीची व सचिव सोहन राज साँखला ने संयुक्त बयान जारी कर बताया कि तेरस के दिन जशोल गांव में माता रानी भटियाणी का मेला भरता है। इसमें बहुत ही विशाल भजन संध्या का आयोजन रखा जाता है। पूरी रात हजारों की तादाद में माँ के श्रदालु दर्शन के लिए आते हैं। श्रद्धालुओं के लिए संस्थान की ओर से 600 लीटर दुग्ध,500 लीटर ठंडे पानी के केमर, 200 kg बेशन की पकोड़ी,15 kg राम खिचड़ी, 15000 हजार टॉस ,आदि की व्यवस्था की गई।

इस अवसर पर भंडारे में पधारे महंत श्री किशन दास जी (कान्हा जी)एव राधा रानी महिला मंडल की अध्यक्षा व उनके सहयोगी का स्वागत किया गया।साथ ही किशन दास जी महाराज व उनकी टीम की ओर से संस्थान के अध्यक्ष श्री नेमीचंद खीची व सचिव सोहन राज साँखला का शॉल ओढ़ाकर कर सम्मानित किया गया।
सहयोगी कार्यकर्ता
विजय चावला, कांतिलाल सामरिया,नवीन सामरिया, रामसा खत्री, मोहित साँखला, लक्षित खीची चित्रांक्स खीची,करण सामरिया आनंद जी नागोरी, राजू हलवाई, सुभाष खीची,गणपत खीची, पवन नेनीवाल,व महिला कार्यकर्ता में श्री मति मंजू खीची, संजू खीची, शुशीला खीची व बालोतरा से महिला कार्यकता श्री मति मोहिनी देवी सामरिया, सुनीता सामरिया का भी अभूतपूर्व सहयोग रहा। बालोतरा से श्री घनश्याम सामरिया, होतचंद सामरिया, अर्जुन जी सामरिया ,रणजीत सामरिया, पुखराज सामरिया निखिल सामरिया, गोविंद सामरिया, कैलाश सामरिया, भूपेश सामरिया,अनिल सामरिया, स्वरूप सेन आदि कार्यकर्ताओ ने श्रदालुओं की सेवा की।
विशाल भजन संध्या में प्रकाश माली व आशा वैष्णव ने अपनी प्रस्तुति दी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़