संवादाता जगदम्बा उपाध्याय
आजमगढ़। भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के तहत नल से जल और हर घर स्वच्छ जल अभियान चलाया जा रहा है। इसमे ग्रामीण महिलाओं को जीवन में जल के महत्व के साथ पेय जल की जाँच करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है | इसी क्रम में जिले के महराजगंज ब्लाक में नमामि गंगे तथा ग्रामीण जल पूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश के कार्यालय पर विकास खंड द्वारा चयनित महिलाओं को प्रशिक्षण देने के उपरांत जिले के सभी ब्लाकों के प्रशिक्षित महिलाओं को कार्यक्रम में बुलाया गया जहाँ उन्हें पेय जल की जाँच करने के लिए किट का वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा उपाध्यक्ष सत्येंद्र राय रहे। आजमगढ़ भाजपा सांसद प्रतिनिधि संतोष श्रीवास्तव, जिला पंचायत सदस्य विशाल सेठ और डॉ सुनील जायसवाल भी शामिल हुए ।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."