आर के मिश्रा की रिपोर्ट
परसपुर गोण्डा। विकास खण्ड परसपुर क्षेत्र में सनातन धर्म के प्रति आस्था रखने वाले एक ऐसे शख्स की हर तरफ प्रंशसा हो रही है। जिसने महज 19 दिन में साइकिल तथा पैदल परसपुर गोण्डा से जम्मू कटरा वैष्णों देवी दर्शन यात्रा को पूरा किया।बताते चले कि परसपुर क्षेत्र सहित मोहना के क्षेत्रवासियों ने माता वैष्णों देवी भक्त के दर्शनोपरांत गाँव वापसी पर हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
परसपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मोहना के रहने चिंटू मौर्य समोसे का ठेला लगाता है। अचानक माँ वैष्णों देवी दर्शन के लिये उसके मन में जिज्ञासा हुई, बस फिर क्या चिंटू ने साइकिल से यात्रा कर माता वैष्णो देवी के दर्शन का मन में संकल्प लिया।
परसपुर क्षेत्र के मोहना बाजार से माता वैष्णों देवी की यात्रा सायकिल एवं पैदल चलकर महज 19 दिनों में पूरा करने के पश्चात शनिवार को मोहना वापसी पहुँचने पर शनिवार को ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त करते हुए जोरदार स्वागत सम्मान किया है।
क्षेत्रवासियों का कहना कि चिंटू मौर्य काफी मेहनती, लगनशील एवं सामाजिक व धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। बताया जा रहा है कि आने व जाने के लिये महज 19 दिन में यात्रा पूरी करके चिंटू मौर्य ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। तथा क्षेत्र समेत जिले का नाम रौशन किया।
चिंटू मौर्य के गृह जनपद अपने घर वापसी होने पर स्थानीय जनों ने फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस दौरान वैष्णों माता के गगनभेदी जयकारे से सम्पूर्ण वातावरण भक्तिमय बन गया। चिंटू मौर्य ने आदि शक्ति जगत जननी माँ भवानी वैष्णों देवी का दर्शन पूजा में पैदल व सायकिल से पहुंचकर धर्म के प्रति प्रेमपूर्वक भक्तिभाव जोड़ने का परम सन्देश दिया है। साथ ही उनका कहना है कि पूरे मनोवेग एवं सच्ची निष्ठा व लगनपूर्वक दृढ़ संकल्प लेकर किया गया कार्य सफलता अवश्य दिलाता है। डेहरास के जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि भूपेंद्र सिंह का कहना है कि वैष्णों यात्रा पर पैदल व सायकिल से निकले चिंटू मौर्या के घर वापसी होने पर स्थानीय जनों ने पहुंचकर फूल माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."