Explore

Search

November 1, 2024 6:58 pm

उत्कृष्ट कार्य करने वाले छह शिक्षकों को अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह भेंटकर किया सम्मानित

1 Views

आर के मिश्रा की रिपोर्ट 

परसपुर गोण्डा। ब्लॉक संसाधन केन्द्र परसपुर पर शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रख्यात शिक्षाविद,दार्शनिक एवं प्रथम उपराष्ट्रपति तथा द्वित्तीय राष्ट्रपति, भारत रत्न डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयन्ती खण्ड शिक्षा अधिकारी परसपुर सुश्री फ़िजा मिर्ज़ा के नेतृत्व में बड़े ही हर्षोल्लास से मनाई गई।

इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में अपने कर्तव्यों का बख़ूबी निर्वहन करते विद्यार्थियों को उनके भविष्य की चुनौतियों से तैयार करने वाले 55 शिक्षकों तथा 05 एआरपी शिक्षको को खण्ड शिक्षा अधिकारी ने माला पहनाते हुये प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम का संचालन तिलकराम वर्मा एवं श्री घनश्याम सिंह के द्वारा किया गया।कार्यक्रम को शिक्षक नेता इन्द्र प्रताप सिंह, नन्द कुमार सिंह, विपिन सिंह, जितेन्द्र सिंह, संतोष कुमार पाण्डेय, अरुण कुमार शुक्ल, उपेन्द्र बहादुर सिंह, लक्ष्मण सिंह व विजय कुमार पाण्डेय एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदया ने संबोधित किया।

वहीं सी.वी.रमन विज्ञान क्लब के समन्वयक अभय प्रताप सिंह ने खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से विज्ञान शिक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 06 शिक्षकों को अंगवस्त्र, प्रशस्ति पत्र तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में जगन्नाथ सिंह, हरि किशोर सिंह, उपेन्द्र सिंह, प्रवीण तिवारी, रामदीन विश्वकर्मा, राजेश द्विवेदी, भारती भौमिक, अम्बालिका सिंह, हेमलता त्रिपाठी,श्वेता सिंह,पूजा सिंह,कल्पना सिंह, अजय प्रताप सिंह, अवधेश मिश्रा, कन्हैया बख़्स सिंह, हनुमान प्रसाद कुशवाहा, चन्द्रप्रताप सिंह, विवेक कुमार शुक्ला सहित सैकड़ों शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."