विवेक चौबे की रिपोर्ट
झारखंड के साथ-साथ पूरे देश के लोग अभी अंकिता हत्याकांड को भूल नहीं पाए थे कि एक और खबर दुमका से आ गई जिससे लोग दहल गए। झारखंड के दुमका जिले में एक नाबालिग आदिवासी लड़की का शव पेड़ से लटका मिला है। पुलिस ने रविवार को इस संबंध में पॉक्सो एक्ट और एससी/एसटी एक्ट के तहत बलात्कार और हत्या का मामला दर्ज किया है।
घटनाएं तो होती रहती हैं – घटनाएं कहां नहीं होती हैं
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जब पत्रकारों ने दुमका में घटे इस घटना के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं तो होती रहती हैं, घटनाएं कहां नहीं होती हैं। सोरेन ने आगे कहा कि घटना तो बोल कर आती नहीं है।
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुमका जिले में एक नाबालिग की रेप के बाद हत्या पर विवादित टिप्पणी की है। सोरेन ने रविवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं बोलकर नहीं आती हैं। घटनाएं तो होती रहती हैं, इनको किस तरह से लिया जाए। सीएम ने कहा कि इस मामले में मेरी जो भी सोच थी उससे आप लोगों को पहले ही अवगत करा दिया है।
झारखंड के के दुमका जिले में एक नाबालिग आदिवासी लड़की का शव पेड़ से लटका मिला है। दुमका के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अंबर लाकड़ा ने कहा कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान अरमान अंसारी के रूप में हुई है। एसपी ने कहा कि पॉक्सो एक्ट और एससी/एसटी एक्ट के तहत बलात्कार और हत्या का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी अरमान अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। हम सबूत इकट्ठा कर रहे हैं और जल्द ही चार्जशीट दाखिल करेंगे। दुमका के एक खेत में शनिवार को एक किशोरी का शव पेड़ से लटका मिला था।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."