Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 10:49 am

लेटेस्ट न्यूज़

बलरामपुर और गोंडा के इन दो शिक्षकों को मिलेगा श्रेष्ठ अध्यापक का पुरस्कार; प्रदेश के अन्य 8 और शिक्षक भी शामिल

9 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

गोंडा,  शिक्षक दिवस पांच सितंबर को प्रदेश के हर जिले से एक-एक शिक्षक को श्रेष्ठ अध्यापक पुरस्कार के लिए चुना गया है। इन 75 में से भी दस श्रेष्ठ स्थान पाने वाले शिक्षकों को पड़े परीक्षण से गुजरना पड़ा। विद्यार्थियों की परीक्षा लेने वाले इस शिक्षकों का 120 नंबर में से मूल्यांकन किया गया।

प्रमुख सचिव, बेसिक शिक्षा दीपक कुमार की ओर से प्रदेश स्तर पर सम्मानित होने वाले दस शिक्षकों के अलावा बाकी 65 जिलों के जिलाधिकारियों व बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने जिले में जन प्रतिनिधियों को शिक्षक सम्मान समारोह में आमंत्रित कर शिक्षकों को सम्मानित करें। चयनित अध्यापकों को 25-25 हजार रुपये, एक शाल, मेडल और प्रमाणपत्र दिया जाता है। इसके साथ अध्यापकों को दो वर्ष का सेवा विस्तार और एक अग्रिम वेतन वृद्धि का भी प्रविधान है।

प्रदेश के 75 में से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले जिन दस शिक्षकों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सम्मानित करेंगे उनमें पहले स्थान पर बाराबंकी के उच्च प्राथमिक विद्यालय कोपवा के सहायक अध्यापक दिनेश कुमार वर्मा हैं। इन्होंने कुल 120 में से सर्वाधिक 105.57 अंक हासिल किए हैं।

मीरजापुर के प्राथमिक विद्यालय भगेसर के प्रधानाध्यापक रविकांत द्विवेदी ने 104.57 अंक पाकर दूसरा स्थान हासिल किया है। इसी तरह तीसरे स्थान पर 101.14 अंक पाकर भदोही के उच्च प्राथमिक विद्यालय कोइलरा की सहायक अध्यापक ज्योति कुमारी, चौथे नंबर पर 101 अंक पाकर अयोध्या के प्राथमिक विद्यालय रुरुखास के प्रधानाध्यापक मनीष देव, पांचवें स्थान पर 99.14 अंक पाकर आजमगढ़ के प्राथमिक विद्यालय जिवली के प्रधानाध्यापक सदाशिव तिवारी, छठे नंबर पर 98.71 अंक पाकर हापुड़ के संविलियन विद्यालय राजपुर की सहायक अध्यापक अरूणा कुमारी राजपूत, सातवें नंबर पर 97.14 प्रतिशत अंक पाने पाकर प्रतापगढ़ के उच्च प्राथमिक विद्यालय मरूआन की सहायक अध्यापक रश्मि मिश्रा, आठवें नंबर पर 96.29 अंक पाकर आगरा के प्राथमिक विद्यालय नगला पैमा के सहायक अध्यापक श्रीकांत कुलश्रेष्ठ , नौवें नंबर पर 95.86 अंक पाकर बलरामपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय सहजौरा (कंपोजिट) के सहायक अध्यापक श्रीराम हरिजन और 10 वें नंबर पर भी इतने ही 95.86 अंक पाकर गोंडा के कंपोजिट विद्यालय बाबा मठिया के सहायक अध्यापक सुनील कुमार शामिल हैं। 120 अंकों में किए गए मूल्यांकन में शिक्षकों के नवाचार, उनके श्रेष्ठ अध्यापक कार्य और विद्यालय में छात्रों के प्रदर्शन को आधार माना गया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़