कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट
आजमगढ़। अपने दोस्त की रिश्तेदारी में आते- जाते समय हुई मुलाकात प्यार में बदली तो प्रेमी प्रेमिका चुपके चुपके मिलने भी लगे। काफी दिनों से परिवार वालों से आंख बचाकर छिप-छिपाकर मिलने वाले प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने पकड़ा तो प्यार का सुखद अंत हो गया। पहले तो गांव वालों ने पकड़ा, ताे दोनों की समझ में नहीं आ रहा था कि अब क्या होगा, लेकिन प्रधान और अन्य समझदार लोग मौके पर पहुंचे तो प्यार पर अपनी मुहर लगा दी। दोनों परिवाराें की सहमति के बाद मकसुदिया स्थित झारखंड महादेव मंदिर में ले जाकर दोनों की शादी करा दी गई। जयमाल व सिंदूरदान के बाद नवदंपती अपने घर चले गए।
कोतवाली क्षेत्र के बेलसिया गांव निवासी प्रियंका चौहान का जौनपुर जनपद के खुटहन थाना के पनौली गांव निवासी विकेश वर्मा के साथ साल भर से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बुधवार की शाम विकेश अपनी प्रेमिका से मिलने मकसुदिया के पूराधन्नी स्थित कुंवर नदी किनारे पहुंच गया। इस बीच प्रेमी युगल को एक साथ देख ग्रामीणों ने पकड़ लिया। मौके पर बेलसिया के ग्राम प्रधान इश्तियाक अहमद को बुलाया गया। देखते ही देखते काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने निर्णय लिया कि प्रेमी युगल की शादी करा दी जाए। दोनों पक्षों की सहमति से झारखंड महादेव मंदिर पर शादी कराई गई।
ग्राम प्रधान अंबारी अमित जायसवाल, मोबीन, अजय यादव, रामप्रीत चौहान आदि विवाह के साक्षी बने। ग्राम प्रधान इश्तियाक अहमद ने बताया कि गांव में ही युवक कई बार अपने दोस्त की रिश्तेदारी में आया था। इस दौरान लड़की से उसका संपर्क हो गया। पकड़े जाने के बाद युवती अपने प्रेमी के साथ जाने की जिद पर अड़ी थी। युवक भी प्रेमिका को ले जाने को राजी था। दोनों बालिग भी हैं। ऐसे में गांव वालों ने दोनों की शादी करा देना ही मुनासिब समझा।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."