Explore

Search
Close this search box.

Search

22 February 2025 7:38 pm

लेटेस्ट न्यूज़

कुछ से कुछ बोल रहे हैं कुमार विश्वास “मैं कोई फर्जी राष्ट्रवादी नहीं हूं कि कुछ भी बोलकर चला जाऊंगा”; देखिए वीडियो ?

49 पाठकों ने अब तक पढा

सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट 

पूर्व आप नेता और कवि कुमार विश्वास अपने विचारों को कविताओं और पंक्तियों के माध्यम से लोगों तक पहुंचाते हैं। हाल ही में, देश ने आजादी का अमृत महोत्सव मनाया है। इस अवसर पर कुमार विश्वास द्वारा दिया गया एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह कह रहे हैं कि गांधी का कलेजा नापा नहीं जाता बल्कि महसूस किया जाता है। कुमार विश्वास ने कहा कि आप बताएंगे कि गांधी कौन है? 

गांधी को लेकर क्या बोले कुमार विश्वास?

कुमार विश्वास ने कहा, “मैं कोई फर्जी राष्ट्रवादी नहीं हूं कि कुछ भी बोलकर चला जाऊंगा। 1932 में एक सम्मेलन में शामिल होने गए थे तो इंग्लैंड के राजा ने मिलने की इच्छा जाहिर की तो उन्हें प्रोटोकॉल दिया गया कि काला या ग्रे रंग कोट पहनकर आना है, लेकिन गांधी पहुंचे तो वो धोती ही पहनकर पहुंच गए। इसके बावजूद वो मिलने को मजबूर हुआ। 

“…वो नपुंसक था”- बोले कुमार विश्वास

कुमार विश्वास ने कहा कि दुनिया के सबसे अमीर इंसान के सामने हिन्दुस्तान का सबसे कमजोर आदमी खड़ा था। तुम जिस हत्यारे को महिमामंडित करते हो वो नपुंसक था। 28 साल की उम्र में उसे एक बुजुर्ग को गोली मार दी। मर्द का बच्चा था तो अंग्रेजों को गोली मारता! राम नाम जपने वाले एक बुजुर्ग की हत्या कर दी उसने!

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=-wf5XGINtIY[/embedyt]

कुमार विश्वास वीडियो में यह भी बता रहे हैं कि जब गांधी जी, इंग्लैंड के राजा से मिलने पहुंचे तो उसने बापू से पूछा कि तुम्हारे कपड़े कहा गये? इस पर गांधी जी ने कहा कि पूरे हिन्दुस्तान के कपड़े चुराकर तो आपने पहन लिया है। ये कहने के लिए कलेजा चाहिए। आपके चाचा और बाप अच्छे हो सकते हैं लेकिन इससे मेरे बाबा कैसे बुरे हो गए? कुमार विश्वास ने देश का सबसे अच्छा प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को बताया और कहा मैं जो भी कह रहा हूं लाइव जा रहा है। लोग गालियां भी देंगे, भक्त मुझे छोड़ेंगे नहीं!

कुमार विश्वास के वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं। सामाजिक, राजनीतिक और ऐतिहासिक विषयों पर अपने विचारों को खुलकर रखते हैं। यही वजह है कि लोगों को उन्हें सुनना अच्छा लगता है। हाल ही में उनकी एक प्रशंसक, उनसे मुलाकात कर भावुक हो गई थीं। इसका एक वीडियो भी सामने आया था जिसमें महिला विश्वास से कहती हैं, ‘तुम असली सोना हो…हम कुछ भी नहीं है। मुझे आज सब कुछ मिल गया’।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़