Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 6:33 pm

लेटेस्ट न्यूज़

घाघरा के बहाव में बही किशोरी महराजगंज पुलिस व पी ए सी की फ्लड टीमें तलाश में जुटी

34 पाठकों ने अब तक पढा

संवाददाता जगदंबा उपाध्याय

आजमगढ़। महराजगंज ब्लाक के उत्तर से बहने वाली घाघरा नदी में आराजी मलहपुरवा गांव के पास आराजी नेवाज सिंह गांव की अर्चना निषाद पुत्री यमुना निषाद जिसकी उम्र लगभग 13 वर्ष बतायी जा रही है तेज बहाव में बह गई |मिली जानकारी के अनुसार अर्चना भैस चराने नदी के किनारे गयी थी और दोपहर लगभग 12 बजे प्यास लगने पर नदी में पानी पीने गयी जहाँ पैर फिसलने से तेज बहाव में बह गयी |

घटना की सूचना आस पास भैस चरा लोगो ने तत्काल डायल 112 को दिया |घटना की सूचना पर थाना प्रभारी कमलकांत वर्मा पुलिस बल व स्थानीय गोताखोर के साथ मौके पर पहुंचे और किशोरी को खोजने कार्यवाही शुरू कर दी परन्तु सफलता न मिलने की दशा में उन्होंने इस की जानकारी पी ए सी की फ़्लड टीम को देते हुए किशोरी की तलाश में मदद के लिए बुला लिया |समाचार लिखें जाने तक किशोरी की तलाश चल रही थी |

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़