Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 6:37 pm

लेटेस्ट न्यूज़

बेजुबान के गले में इंसानियत की मुसीबत ; आप करेंगे सहन? पढ़िए इस खबर को

35 पाठकों ने अब तक पढा

आर के मिश्रा की रिपोर्ट

बहराइच। जनपद बहराइच अन्तर्गत ग्राम पंचायत अलीनगर निवासी बाबू राम यादव पुत्र चेतराम के घर पर चारा काटने की मशीन से रोज अपने मवेशी के लिए चारा काटते थे। आए दिन कोई जानवर आकर चारा खा लेता था। चारा बचाने के लिए मशीन के पास रात को अपनी साइकिल खड़ी कर दी, लेकिन शुक्रवार की रात तकरीबन 10 बजे के आसपास एक सांड़ साइकिल के फ्रेम के अंदर मुंह डालकर चारा खाने लगा जब चारा खा लिया वापस जाने लगा तो साइकिल गर्दन में फंस गया। जिसे निकाला नहीं जा सका। सारी रात बाबू यादव के परिजन गले से साइकिल निकालने की आस में सांड के पीछे लगे रहे। सांड रात भर काफी परेशान रहा साइकिल निकलने के चक्कर में लेकिन गर्दन में फंसी साइकिल इधर उधर झटक पटक रहा था लेकिन साइकिल के पहिया कैरियल सब चकनाचूर होकर साइकिल के पार्ट्स गिरते रहे, लेकिन साइकिल का फ्रेम नहीं निकल पाया।

दर्शक लखनऊ गोंडा मार्ग पर साइकिल निकालने के प्रयास में लगे रहे। मारे डर के सांड़ के नजदीक कोई जाने की हिम्मत नही जुटा पा रहा था। गले में साइकिल फँसी रहने की वजह से घायल भी हो गया था। लोग सिर्फ तमाशबीन बने रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़