Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 6:01 pm

लेटेस्ट न्यूज़

बीजापुर ग्राम पंचायत में फ्री चिकित्सा कैंप का अयोजन हुआ

42 पाठकों ने अब तक पढा

सुरेन्द्र प्रताप सिंह पाली

पाली।  जिले की बाली तहसील की ग्राम पंचायत बीजापुर में आज दिनांक 27/8/2022को माननीय विधायक महोदयजी पुष्पेन्द्र सिंह राणावत कि प्ररेणा से एवं सरपंच साहिबा मोनिका सिंह के निर्देशन में समाजसेवी योगेन्द्र सिंह राणावत के सहयोग से संजीवनी हास्पिटल सुमेरपुर द्वारा सभी प्रकार की बीमारियो की जांच एवं निवारण केंप का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 200 मरीजों कि जांच व दवाईयां फ्री दी गई। डाक्टर साहब सौरभ जी ने मरीज़ को चेक किया।

केंप में ग्राम विकास अधिकारी जगतसिंह चौहान, डां साहब सौरभजी संजीवनी हास्पिटल सुमेरपुर स्टाफ प्रभुराम, साजीद भाई,राहुल सेन, गोपालजी, हिम्मतराम, शंकुस हास्पिटल व संजीवनी हास्पिटल सुमेरपुर मौक़े पर उपसरपंच भोमसिंह दहिया, वार्ड पंच भगाराम मेघवाल, मेहबूब खान, नरेन्द्र सिंह राठौड़, विमला देवी सुथार, पंचायत सहायक भगवान सिंह, सुषमा राव, पंचायत स्टाफ माधुसिंह राठौड़ ग्रामवासियों ने केंप में भाग लिया ।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़