Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 2:16 am

लेटेस्ट न्यूज़

समाज और अपनों से तिरस्कार ; दिन में प्रेमिका तो रात को प्रेमी ने लगाई फांसी; दो मौत की अबूझ पहेली

14 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

बलरामपुर : युवक-युवती की मौत हो गई। हालात पर गौर करें…तो यह सामान्य मौतें नहीं हैं। जन्माष्टमी की रात एक युवती रोती-बिलखती मेले में गांव वालों से अपने प्रेमी की जान बचाने की गुहार लगाती है। किसी के कान में जूं नहीं रेंगा। लड़के का पिता जब युवती के बताए स्थल पर पहुंचता है तो वहां उसके बेटे की लाश पड़ी मिलती है। युवक की बहन ने रो-रोकर लड़की के घरवालों पर हत्या का आरोप लगाया।

समाज और अपनों से मिले तिरस्कार की परिणित दूसरे दिन सुबह देखने को मिली जब युवती की लाश भी उसी बाग में मिली जहां उसके कथित प्रेमी का शव पड़ा था।

अब इस मामले में पुलिसिया इंट्री देखिए…उसका कहना है कि दोनों ने आत्महत्या की है। इसके प्रमाण में वह पोस्टमार्टम रिपोर्ट का हवाला देते हैं। किंतु सवालों के उत्तर से वही पुलिस भागने लगती है। वह यह नहीं बता पाती कि एक ही बाग में दो लोग अलग-अलग समय पर जान देने क्यों जाएंगे। उसके पास इस सवाल का जवाब शायद ही होगा कि जो बहन अपने भाई की हत्या किए जाने की बात कह रही थी…वह खामोश कैसे हो गई। यह बात भी गले नहीं उतरती कि एक लड़की लोगों से अपने मित्र की जान बचाने की गुहार लगाती हो…दर्जनों लोगों ने उसे रोता-बिलखता देखा हो। फिर वह युवक सामान्य रूप से फांसी कैसे लगा लेगा। हालात, तथ्य और आंखों देखी सच्चाई भले ही कुछ हो लेकिन देवीपाटन गांव की घटना को बयानबीरों ने इतना उलझा दिया है कि अब वह अबूझ पहेली बनती जा रही है। क्या था मामला: तुलसीपुर के देवीपाटन गांव के रहने वाले गोरखनाथ चौहान की वहीं पड़ोस की बाग में शनिवार की रात की लाश मिली थी। मृतक गोरखनाथ की बहन संजू प्रेम-प्रसंग में हत्या किए जाने का आरोप लगा रही थी। वहीं उसकी कथित प्रेमिका उषा ने भी शनिवार रात में ही गांव वालों से गोरखनाथ की जान बचाने की गुहार लगाई थी। दूसरे दिन उसी बाग में पेड़ की डाल पर दुपट्टे के सहारे उषा का शव भी लटका मिला था। 

ग्रामीण भी दबी जुबान गोरखनाथ व उषा के प्रेम-प्रसंग एवं दोनों परिवारों में कई बार विवाद होने की बात दोहराते तो हैं, लेकिन सार्वजनिक रूप से कहने से बचते हैं। पुलिस ने बताई आत्महत्या : पुलिस क्षेत्राधिकारी कुंवर प्रभात सिंह का कहना है कि मृतक गोरखनाथ के पिता झगरू व उषा के पिता राजकुमार ने थाने पर आकर तहरीर दी है। इसमें दोनों ने अपने बेटे व बेटी के आत्महत्या करने की बात कही है। सीओ के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण एक्सफेक्सिया ड्यू टू एंटीमार्टम हैंगिंग है जिससे आत्महत्या की पुष्टि हुई है। 

बताया कि युवक व युवती जन्माष्टमी उत्सव देखने आए थे। मंदिर के पीछे आम के बगीचे में दोनों ने फांसी लगाकर जान दे दी है। तो दबाव में पिता ने दी आत्महत्या की तहरीर ! 

गोरखनाथ के पिता झगरू की तहरीर में बेटे द्वारा आत्महत्या करने की बात किसी के गले नहीं उतर रही है। रविवार को उसकी बहन संजू रो-रोकर कह रही थी कि गोरखनाथ की हत्या उषा के भाइयों ने की है। उसके गले पर एक तरफ लाल निशान था व घटना स्थल पर लाठी भी पड़ी मिली थी।

वायरल वीडियो में संजू कह रही है कि उसका भाई आत्महत्या नहीं कर सकता है। अब झगरू ने किसके दबाव में आकर तहरीर दी, इसे लेकर चर्चाएं तेज हैं। 

इन सवालों का जवाब नहीं दे सकी पुलिस : पुलिस के मुताबिक दोनों ने आत्महत्या की है। सवाल यह है कि गोरखनाथ की मौत की जानकारी स्वजन ने किसी को नहीं दी थी, फिर उषा को कैसे पता चला। पहले बताया गया कि उषा गोरखनाथ के शव से लिपटकर रो रही थी। जब गोरखनाथ के स्वजन शव ले आए, तो उसके बाद उषा कहां चली गई। ऐसे कई सवाल हैं, जिनके जवाब न मिलने से प्रेमी युगल के मौत की गुत्थी उलझती जा रही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़