Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 2:29 pm

लेटेस्ट न्यूज़

पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने वाला अभियुक्त तमंचे के साथ गिरफ्तार

38 पाठकों ने अब तक पढा

आर के मिश्रा की रिपोर्ट

गोण्डा।  कोतवाली मनकापुर पुलिस टीम ने नाबालिग लड़के से मारपीट करने के मामले में वांछित एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोतवाली मनकापुर उपनिरीक्षक वीरेन्द्र कुमार शुक्ला मय हमराह पुलिस टीम के क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर मु0अ0सं0 310/2022 की धारा 147‌/ 323 / 504 / 500/ 342 भादवि, 66 आईटीएक्ट एवं 11/12 पॉक्सो एक्ट के तहत वांछित अभियुक्त मोहल्ला जवाहर नगर कस्बा मनकापुर निवासी उत्कर्ष सिंह पुत्र विनोद कुमार सिंह को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय चालान कर दिया है।

इस बावत जानकारी देते हुए उपनिरीक्षक श्री शुक्ला ने बताया कि उक्त अभियुक्त ने अपने अन्य साथियों के साथ एकराय होकर नाबालिग लड़के को मारने पीटने के पश्चात उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल किया था जिसे मनकापुर पुलिस ने संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही करने के उपरांत गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित की गई।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर तथा एक अदद जिन्दा कारतूस बरामद कर मु0अ0 सं0 321/2022 की धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करने के उपरांत माननीय न्यायालय रवाना कर दिया गया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़