पवन सिंह की रिपोर्ट
लखनऊ, बिहार के मोतिहारी से 11 बच्चों को तस्करी कर दिल्ली ले जाया जा रहा था। सूचना पर मानव तस्करी सेल व चाइल्ड लाइन की टीम ने पुलिस के साथ बस में छापेमारी कर बच्चों को बरामद कर छह आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। बच्चों को राजकीय बालगृह बालक मोहना रोड पर रखा गया है। इसके साथ ही बच्चों के घरवालों को जानकारी दे दी गई है।
मानव तस्करी सेल के प्रभारी अजय प्रकाश मिश्रा ने बताया कि बच्चों को नौकरी और अधिक रुपयों का लालच देकर तस्कर दिल्ली ले जाते थे। दिल्ली से उन्हें अलग-अगल स्थानों पर काम करने के लिए भेजा जाता। बिहार मोतिहारी का दयाल पकरी पंडितपुर का रहने वाला सलाउद्दीन अंसारी, खड़वा ज्राम का अबू लैश, नेपाल के रोहतट गौर भगवानपुर पिपरा का महाताब उसका साथी मो. अशरफ अंसारी, नेपाल मटिया जलालपुर का जमील अख्तर और उसका साथी इरशाद है।
पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि बच्चों को उनके माता पिता की मर्जी से दिल्ली में काम दिलाने की बात कहकर ले जा रहे थे। चाइल्ड लाइन की निदेशक संगीता शर्मा ने बताया कि बच्चों के मंगलवार को बयान दर्ज किए जाएंगे। उधर उनके माता पिता को भी सूचना दे दी गई है।
पकड़े जाने पर खुद को बताया मामा और फूफा पर नहीं बता सके बच्चों के नाम
मानव तस्करी सेल के प्रभारी अजय प्रकाश मिश्रा ने बताया कि जब आरोपितों को पकड़ा गया और पूछताछ की गई तो किसी ने खुद को बच्चों का मामा तो किसी ने फूफा बताया। परीक्षण के लिए उनसे जब बच्चों के नाम पूछे गए तो नहीं बता सके। इस पर सभी को चिनहट थाने ले जाया गया। जहां उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."