राकेश तिवारी की रिपोर्ट
गोरखपुर: जिले में लगातार अपराध बढ़ता जा रहा है। पिपराईच थाना क्षेत्र के गोपालपुर के रहने वाले पति-पत्नी को सूदखोरों ने घर पर चढ़कर गोली मार दी। घायल अवस्था में पति पत्नी को इलाज के पुलिस द्वारा गोरखपुर जिला चिकित्सालय लाया गया। जहाँ हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने दोनों को मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है।
पिपराइच थाना क्षेत्र के गोपालपुर के रहने वाले 38 वर्षीय प्रदीप यादव पुत्र रामप्रीत यादव और उनकी पत्नी ऋतु यादव के घर दोपहर 2 बजे के करीब कुछ लोग पहुंचे और सूद का पैसा मांगने लगे। इस बीच वाद विवाद होने लगा पीड़ित के द्वारा बताया गया कि 3 लोग एक चार पहिया गाड़ी से आए थे और वाद विवाद के दौरान ही उन्होंने सबसे पहले प्रदीप यादव को गोली मारी बीच-बचाव करने आई पत्नी को भी दबंगों ने गोली मारकर घायल कर दिया। दोनों घायलों को पुलिस ने इलाज के लिए चिकित्सालय में लाया जहां हालत गंभीर देख डाक्टरों ने सभी को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
इस मामले में एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने बताया कि मौके से एक अभियुक्त सिद्धार्थ सिंह को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही उसकी जिस चार पहिया वाहन से वह आया था वह मौके पर तमंचे को बरामद किया गया है। एसपी ने बताया कि इस मामले में तहरीर मिलने के बाद अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी की जाएगी।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."