आर के मिश्रा की रिपोर्ट
गोण्डा। जनपद गोण्डा अन्तर्गत खरगूपुर स्थित पृथ्वीनाथ मन्दिर पर हुये आपसी विवाद के चलते मुख्यद्वार पर ताला जड़ दिया गया जिससे श्रद्धालुओं को पूजा अर्चना व जलाभिषेक करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद गोण्डा क्षेत्र के प्रसिद्ध पांडवकालीन पृथ्वीनाथ मन्दिर पर विगत तीन दिन पहले मन्दिर पर पूजन अर्चन एवम अधिकार जताने के विवाद को लेकर दो पक्षों मारपीट हो गई थी। जिसमे मन्दिर के पुजारी दयाशंकर द्वारा स्थानीय थाने की पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है विपक्षीगणों ने एकराय होकर मारपीट करते हुए तोड़फोड़ किया तथा जान से मारने की धमकी दिया।
पुलिस ने पीड़ित पुजारी की तहरीर पर खरगूपुर क्षेत्र के पचरन गांव निवासी 14 व्यक्तियों के विरुद्ध विधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसी घटना से क्षुब्ध शुक्रवार की रात मन्दिर कर मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया।सिर्फ निकास द्वारा से मन्दिर के गर्भगृह तक पहुंचने हेतु द्वार खोला गया है।
मन्दिर पुजारी जगदम्बा प्रसाद तिवारी ने बताया कि मन्दिर परिसर में हुए विवाद के चलते कोई अप्रिय घटना न कारित होने पाए इसी के दृष्टिगत मुख्य द्वार को बंद कर दिया गया है।
थानाध्यक्ष खरगूपुर कुबेर तिवारी ने बताया कि पीड़ित पक्ष के द्वारा दी गयी तहरीर के माध्यम से 14 लोंगों के खिलाफ विधिसंगत कार्यवाही करते हुए अभियोग पंजीकृत कर जाँच की जा रही है। वहीं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर विवाद की सूचना के पश्चात मन्दिर परिसर में सुरक्षाकर्मी की मुस्तैदी बढ़ा दी गई है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."