Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 4:42 am

लेटेस्ट न्यूज़

बायफ मिशन द्वारा पशुपालक प्रशिक्षण का आयोजन

33 पाठकों ने अब तक पढा

राकेश तिवारी की रिपोर्ट 

देवरिया। ज़िला के विकास खण्ड भागलपुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत बरठा लाला में धनौती केन्द्र के अन्तर्गत एच डी एफ सी बैंक परिवर्तन कार्यक्रम के तहत बायफ इन्स्टीट्यूट फार सस्टेनेबल लाइवलीहुड एण्ड डेवलपमेंट पशुपालक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया सर्व प्रथम बायफ के संस्थापक मनी भाई देसाई के चित्र पर माल्यार्पण प्रधान पारस नाथ यादव द्वारा किया गया।

प्रशिक्षक डाक्टर टी डी बर्मा द्वारा किस तरह देशी गाय व भैंस से उन्नतिशील गाय भैंस पैदा हो,को स बिस्तार चर्चा किया।इस दौरान यह बताया गया कि हमारे संस्थान में केवल बछिया व पड़िया पैदा हो वना दिया गया है।लाभ उठाये। साथ ही यह भी बताया कि पशुओं को हरा चारा के साथ संतुलित आहार खिलाएं।

हरे चारे हेतु नैपियर घास लगाने हेतु प्रेरित किया। चयनित किसानों को बायफ द्वारा 80प्रतिशत अनुदान पर बरसीम व जयी बीज उपलब्ध कराने की बात कही। वेटेरिनरी डा, एक के मिश्र द्वारा कृत्रिम गर्भाधान कराये 90प्रतिशत बछिया पैदा होगी। साथ ही पशुओं को खनिज पुरक खिलाएं।बायफ द्वारा बायफ मार्ट खोलने की शुरुआत करने वाली है।

पशुपालन द्वारा भारत में 9प्रतिशत रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। उक्त कार्यशाला में बायफ जनपद प्रभारी श्री गौरव कुमार पुर्व प्रधान शुभ नारायण कुशवाहा, दिनेश चौहान,अनुप कुमार सिंह, जनार्दन यादव, रामेश्वर यादव, विपिन बिहारी यादव जयसिंह, बिपिन कुमार, मोतीलाल, बासुदेव, शिवकुमार, एवं ग्रामीण उपस्थित थे।अन्त में केन्द्र प्रभारी जयराम यादव ने सभी आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़