राकेश तिवारी की रिपोर्ट
देवरिया। जनपद के भागलपुर क्षेत्र ज्ञान छपरा निवासी ओमकार नाथ पांडे पुत्र गोरख नाथ पांडे नायाब सूबेदार बटालियन के पद पर आसाम राइफल बटालियन नंबर 35 में मणिपुर में तैनात थे जहा डियूटी के दौरान तबीयत बिगड़ने से देहान्त हो गया जिसकी सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। पुत्र नीतेश पांडे उम्र लगभग 32 पुत्री विनीत उम्र 35 साल भाई सत्यप्रकाश पांडेय जिनका रो रो कर बुरा हाल है। इनकी पार्थिव शरीर निज निवास ग्राम छपरा पहुंची अगले दिन कालीचरण घाट भागलपुर पर सैनिक सम्मान के साथ उनके पुत्र द्वारा मुखाग्नि दिया गया।
ब्राह्मण महासभा रा परशुराम सेना जिला अध्यक्ष पंडित देवेन्द्र कुमार मिश्रा भी मौजूद रहे जिला अध्यक्ष देवेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि सूचना पर मईल थाना अध्यक्ष सुभाष चंद्र पांडे कृष्ण जन्माष्टमी की व्यस्तता होने के बावजूद भी रात्रि में दो कांस्टेबल को भेजकर पूरी जानकारी एकत्रित की और सुबह शव यात्रा में शामिल होकर शहीद का सम्मान बढ़ाया। थाना अध्यक्ष को छोड़कर बाकी कोई अधिकारी मौके पर मौजूद नहीं रहा।
देवरिया जिला के शहीदों का इस तरह का सम्मान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिलाध्यक्ष सहित क्षेत्र सभी लोगो ने थानाध्यक्ष की प्रसंंशा की।
इस समय गांव और क्षेत्र के हरिशंकर पांडे चिंटू पांडे प्रदीप पांडे वीरेंद्र पांडे सत्य प्रकाश पांडे अखिलेश पांडे राम प्रकाश पांडे बद्री पांडे मनोज मिश्रा बुल सागर मिश्रा चंचल शर्मा सुधीर तिवारी सत्यम तिवारी पुनीत तिवारी आदि मौजूद रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."