चुन्नी लाल प्रधान की रिपोर्ट
कर्नलगंज गोंडा। वाह रे मनरेगा योजना तेरे रूप अनेक सड़क के दोनो तरफ हरियाली फिर भी कागजों पर हो रही सड़क की पटाई। जी हां हम बात कर रहे हैं विकास खंड कर्नलगंज के ग्राम पंचायत पैरौरी की। यहां मनरेगा योजना भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ चुकी है। जिसका जीता जागता उदाहरण मिश्रन पुरवा सम्पर्क मार्ग से नृसिंग दुबे के घर तक जाने वाली सड़क है। बीते जून माह में यह सड़क बनकर तैयार हो गई थी। मौजूदा समय मे सड़क के दोनो तरफ धान व गन्ना की फसल लगी है। पशुओं से फसल बचाने के लिये सड़क के किनारे बांस बल्ली गाड़कर कटीले तार की बाढ़ लगा दी गई है, सड़क पर जंगली घासें उगी हैं। फिर भी कागजों में सड़क की पटाई कराई जा रही है। जब कि 16 जून को मनरेगा लोकपाल भी सड़क की जांच कर चुके हैं उस समय सड़क लगभग तैयार थी। फिर भी 19 अगस्त तक सड़क की पटाई कराया जाना दिखाया जा रहा है। यही नही शिवबालक सिंह के घर के पास 13 जून को तालाब बनकर तैयार हो गया। उसके बाद एक भी श्रमिक तालाब की खुदाई करने नही गये हैं। तालाब में पानी भी भर गया है फिर भी अभिलेखों में 18 अगस्त तक तालाब की खुदाई कराया जाना दिखाया गया है। जिसकी आन लाइन शिकायत ग्राम बबुरास निवासी सुरजन सिंह द्वारा मुख्य विकास अधिकारी से की गई है।
खंड विकास अधिकारी श्रीकांत तिवारी ने बताया कि जांच कराकर कार्रवाई की जायेगी।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."