Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 2:32 pm

लेटेस्ट न्यूज़

‘बहू के मायके वाले कुर्सी से बांधकर करते हैं पिटाई, बनाते हैं मुर्गा ‘ इंतहाई जुल्म की शर्मनाक कहानी 

45 पाठकों ने अब तक पढा

ममता कटारिया की रिपोर्ट 

ग्वालियर। बहू और उसके मायके वालों से परेशान बुजुर्ग महिला ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर इच्छा मृत्यु की मांग की है। बुजुर्ग सास का आरोप है कि बहू और भाई-पिता घर पर आते हैं, मुझे कुर्सी से बांधकर मेरे बेटे को पीट-पीटकर मुर्गा बनाते हैं। इस तरह की प्रताड़ना देते हैं कि अब सहन नहीं होती। वह प्रॉपर्टी हड़पने के लिए प्रताड़ित कर रहे हैं।

कई बार इसकी शिकायत थाने में की है, लेकिन पुलिस ने उनकी बहू और उसके परिवार वालों पर अभी तक कोई भी एक्शन नहीं लिया है। बुजुर्ग ने पुलिस अफसरों से कहा है कि या तो उन्हें न्याय दिलाएं या इच्छा मृत्यु की अनुमति दी जाए। पुलिस अफसरों ने कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

शहर के गोला का मंदिर में रहने वाली 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला सुनीता कुशवाहा बहू और उसके परिवार वालों से आए दिन की प्रताड़ना से तंग आकर रोती-बिलखती दोनों बहनों ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि बेटे की शादी के बाद से ही उन पर प्रताड़ना शुरू हो गई थी, जो आज तक जारी है। हालात ऐसे हैं कि बुजुर्ग महिलाएं अपने घर भी चार महीने से नहीं पहुंच सकी हैं। उन पर पुलिस ने हत्या की कोशिश का झूठा मुकदमा दायर करके काफी परेशान किया है। खास बात यह है कि खुद को समाजसेवी और मैरिज गार्डन संचालक रामकुमार सिंह और उनके सहयोगी अशोक सिंह हमारे परिवार को परेशान कर रहे हैं। ऐसा इन महिलाओं का आरोप है। विधवा और बुजुर्ग महिला सुनीता कुशवाहा ने बताया है कि उनके बेटे से रामकुमार की बेटी का विवाह हुआ है। शादी के बाद से ही बहू ने उन पर दहेज प्रताड़ना का झूठा केस लगवा दिया। बाद में उन पर फायरिंग करने का केस दर्ज करा दिया। इस कारण वे अपने घर भी नहीं जा पा रही है।

बहू के मायके वाले रसूख का कर रहे इस्तेमाल

महिलाओं का आरोप है कि 15 अप्रैल 2022 को उनके बेटे की रामकुमार और उसके साथियों ने मुर्गा बनाकर जमकर पिटाई की है। घर में बहू और उसके परिवार ने उन्हें कुर्सी से बांधकर प्रताड़ित किया। पुलिस उनकी सुनने के बजाय बहू और उसके परिवार का साथ दे रही है। बहू के परिवार वाले अपने रसूख का इस्तेमाल कर पूरा मकान हड़पने की कोशिश कर रहे हैं। साधना कुशवाहा के नाम पर उनका एक मकान गोला का मंदिर इलाके में है। जिस पर उनकी बहू और उसके परिवार की निगाह है। बुजुर्ग महिला सुनीता कुशवाह ने पुलिस अधिकारियों से कहा है कि या तो उनकी बहू और उसके परिवार वालों के ऊपर सख्त कार्रवाई करें नहीं तो उन्हें इच्छा मृत्यु की अनुमति दे दें।

पुलिस का कहना

एडिशनल एसपी मृगाखी डेका ने बताया है कि एक बुजुर्ग महिला में हमारे पास आकर शिकायत कर बताया है कि उनकी बहू और उसके परिवार वाले उनकी जबरदस्ती प्रॉपर्टी अपने नाम करने के लिए उनके साथ मारपीट करते हैं। उन्होंने कई बार इसकी शिकायत गोला का मंदिर थाने में की है, लेकिन लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई है। इसलिए उन्होंने इच्छा मृत्यु की मांग की है। हमने बुजुर्ग महिला की शिकायत पर इसकी जांच सीएसपी को सौंप दी है जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़