टिक्कू आपचे की रिपोर्ट
फिल्म काली के बाद अब हिंदी फिल्म मासूम सवाल पर विवादों में हैं। इस फिल्म के निर्माता-निर्देशक पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा है।
पीरियड्स पर बनी फिल्म के पोस्टर में सैनिटरी पैड (Sanitary Pad) के आकार पर कृष्ण की प्रतिमा दिखाई गई है, जिसे लेकर कुछ लोग आपत्ति जता रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर 18 जुलाई को रिलीज हुआ था। यूट्यूब पर ट्रेलर के कमेंट बॉक्स में भी कई लोगों ने पोस्टर का विरोध किया है। फिल्म 5 अगस्त को रिलीज होने वाली है। अब यह मामला फिर से सोशल मीडिया पर हाइलाइट हो गया है। पोस्टर विवाद पर अब फिल्म के डायरेक्टर का बयान सामने आया है।
फिल्म के डायरेक्टर और फिल्म की पूरा टीम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। दरअसल इस फिल्म के पोस्टर में सैनिटरी पैड पर कई एक्टर एक्ट्रेस के साथ भगवान कृष्ण की तस्वीर बनी हुई है जिसे लेकर विवाद खड़ा हो गया है।
फिल्म के मेकर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज
गौरतलब है कि 17 जुलाई को एक फ्रिंज फिल्म ‘मासूम सवाल’ के मेकर्स ने कुछ पोस्टर्स शेयर किए थे। जिसमें से फिल्म के एक पोस्टर में सैनिटरी पैड पर भगवान कृष्ण की फोटो बनी हुई है। इस मामले में जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश के साहिबाबाद सर्कल के ऑफिसर स्वतंत्र सिंह ने कहा कि मासूम सवाल के डायरेक्टर संतोष उपाध्याय और उनकी टीम के ऊपर हिंदू राष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रेसिडेंट अमित राठौर ने शिकायत दर्ज करवाई है। पूरी टीम पर IPC की धारा 295 के तहत FIR दर्ज हुई है।
फिल्म डायरेक्ट ने कही मांफी ना मांगने की बात
फिल्म के डायरेक्टर संतोष उपाध्याय ने एक इंटरव्यू के दौरान हाल ही में कहा कि मैं जीवन में कभी माफी नहीं मांगूंगा, चाहे मुझे इस लिए फांसी पर चढ़ा दिया जाए।अभी यहां पर पैड के ऊपर कृष्णा जी को दिख रहे हैं लेकिन फिल्म में तो हमने मासिक धर्म के दौरान मूर्ति स्पर्श को अनुमति दी है। हमारी फिल्म का विषय ही यही है कि मासिक धर्म अशुभ कैसे होता है तो हमारा जब आधार ही यही है पूरी फिल्म 2 घंटे 25 मिनट की फिल्म है जिसको सेंसर बोर्ड ने सर्टिफिकेट दिया है,किसी भी उम्र की व्यक्ति इस फिल्म को देख सकती है।
फिल्म की कहानी
बता दे कि इस फिल्म को कमलेश मिश्रा ने लिखा है। फिल्म की कहानी महिलाओं और लड़कियों को होने वाली माहवारी को लेकर फैले अंधविश्वास को लेकर है। फिल्म 5 अगस्त को सिनेमा घरों में रिलीज हो चुकी है।
डायरेक्टर बोले, पैड पर नहीं कृष्ण
फिल्म के पोस्टर में अदालत का सीन, फिल्म के कुछ किरदार और कृष्णजी की मूर्ति दिख रही है। बैकग्राउंड का आकार दिख रहा है। लोग पैड पर कृष्ण को देखकर आपत्ति जता रहे हैं। आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के डायरेक्टर संतोष उपाध्याय ने कहा, कई बार चीजों को देखने के नजरिये से गलतफहमी हो जाती है। फिल्म मेंस्ट्रुएशन (मासिकधर्म) पर है इसलिए पोस्टर में पैड दिखाना जरूरी था। कृष्णजी पैड पर नहीं हैं।
कुप्रथाओं को तोड़ने की कोशिश
वहीं ऐक्ट्रेस एकावली ने बताया कि उन्हें पता नहीं कि पोस्टर को लेकर कोई विवाद हो रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि मेकर्स का इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं है। यह फिल्म सिर्फ महिलाओं को पर जबरदस्ती थोपी गई कुप्रथाओं को तोड़ने के लिए है।
इस फिल्म में नितांशी गोयल, एकावली खन्ना, शिशिर शर्मा, मधु सचदेवा, रोहित तिवारी, वृंदा त्रिवेदी, रामजी बाली, शशि वर्मा और अन्य एक्टर्स भी लीड रोल में हैं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."