कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट
लखनऊ: हनीट्रैप में फंसा कर सेक्सटॉर्शन गैंग ने कारोबारी से 22 लाख रुपये वसूल लिए। यही नहीं पीड़ित से 6 लाख रुपये की कीमत का एक प्लॉट भी ले लिया। इतनी बड़ी रकम देने के बाद पीड़ित का कारोबार बर्बाद हो गया। बार-बार रुपये मांगे जाने से परेशान होकर पीड़ित ने चिनहट पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
पहले युवती ने प्रेमजाल में फंसाया
चिनहट स्थित बुद्ध विहार कॉलोनी में पीड़ित कारोबारी रहता है। उसने पुलिस को बताया कि एक युवती उसकी दुकान में सामान लेने के लिए आती थी। युवती ने साजिश के तहत पीड़ित से दोस्ती की और बात करना शुरू कर दिया। इसके बाद उसने पीड़ित को प्रेमजाल में फंसा लिया। युवती ने उसे अपने घर पर अकेले में मिलने के लिए बुलाया, लेकिन उन्होंने मना कर दिया।
पीड़ित का बनाया आपत्तिजनक वीडियो
एक दिन युवती पीड़ित की दुकान पर पहुंची और अंदर घुस गई। उसने पीड़ित पर दुकान का शटर बंद करने का दबाव बनाया। पीड़ित ने युवती की बातों में फंसकर शटर बंद कर दिया। इसके बाद युवती से पीड़ित के साथ गलत हरकतें शुरू कर दीं। पीड़ित का आपत्तिजनक विडियो युवती के साथी राहुल ने चुपके से बना लिया। इसके बाद पीड़ित को युवती और उसके साथी ने ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। पीड़ित से विडियो डिलीट करने के नाम पर आरोपितों ने 500 रुपये की मांग की। रुपये न देने पर वायरल करने की धमकी दी।
पीड़ित ने लोन लेकर आरोपियों को दिए रुपये
डर के कारण पीड़ित ने 500 रुपये दे दिए। पीड़ित ने बताया कि इसके बाद सेक्सटॉर्शन गिरोह का सरगना शोएब अहमद उसे ब्लैकमेल करने लगा। उसने पीड़ित को धमकी दी कि विडियो डिलीट करवाने के लिए 20 लाख रुपये देने होंगे। रुपये नहीं दिए तो वायरल करने के साथ ही पुलिस से शिकायत भी कर दी जाएगी।
पीड़ित ने बदनामी के डर से किसी तरह दुकान में होने वाली बिक्री के 50 हजार रुपये आरोपियों को दिए। इसके बाद पीड़ित ने अपने परिचितों से 50 हजार रुपये उधार लेकर आरोपितों को दिए। पीड़ित ने बताया कि 11 लाख 30 हजार रुपये बिजनेस लोन, 2 लाख 33 हजार रुपये गोल्ड लोन, इसके अलावा पर्सनल लोन लेकर रुपये आरोपितों को दिए।
रुपये दे-देकर कंगाली की हुई स्थिति
पीड़ित का दावा है कि करीब 22 लाख रुपये उसने आरोपित को दिए। इसके अलावा 6,42,263 रुपये की कीमत का एक प्लॉट भी पीड़ित ने आरोपितों को दिया। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि आरोपित अब भी धमकाते हुए उनसे रुपये की मांग कर रहे हैं। पीड़ित का कहना है कि वह आरोपितों को रुपये दे-देकर कंगाल हो चुका है। आरोपितों की ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर पीड़ित ने चिनहट पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने आरोपों के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."