Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 6:50 pm

लेटेस्ट न्यूज़

आफत की बारिश से दरकी पहाड़, भड़के चट्टानों ने किया सड़क जाम, हजारों लोग फंसे

43 पाठकों ने अब तक पढा

मनोज उनियाल की रिपोर्ट 

कुल्लू, पंडोह। मंडी जिला में शुक्रवार रात को हुई भारी बारिश के चलते कुल्लू जिला का शेष हिमाचल से सडक़ संपर्क कट गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग मंडी-कुल्लू-मनाली सात मील, नौ मील और कई अन्य जगहों पर भूस्खलन के चलते बंद हो गया है, जिसके अब कई घंटे बाद ही खुलने की उम्मीद है, वहीं दूसरी तरफ कुल्लू को मंडी जिला से जोडऩे वाला मंडी-कटौला-बजौरा वैकल्पिक मार्ग भी कई जगहों पर भूस्खलन के चलते बंद हो गया है। दोनों ही रास्ते बंद होने के कारण कुल्लू की तरफ जाने वाला ट्रैफिक पूरी तरह से थम गया है।

बहरहाल, दोपहर साढ़े 12 बजे तक मंडी-कुल्लू एनएच को यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है।। इस कारण दोनों मार्गों पर सैकड़ों की संख्या में वाहन व लोग फंस गए हैं।

जानकारी के अनुसार चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाई-वे मंडी से पंडोह के बीच तीन जगह पहाड़ी से मलवा व पत्थर गिरने के कारण बंद हो गया है। रात को भारी बारिश के कारण पहाड़ी से यह मलबा गिरा है।

उसके बाद से ही नेशनल हाई-वे यातायात के लिए पूरी तरह से बंद हो गया है। दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई हैं।

जिला प्रशासन ने चंडीगढ़ से कुल्लू-मनाली की तरफ जाने वाले छोटे वाहनों को वाया कटौला भेजना शुरू करने का प्रयास किया है, लेकिन यह मार्ग भी कई जगहों पर रात को भूस्खलन के चलते बंद हो गया है।

बाया गोहर-चैलचौक

दूसरी तरफ कुल्लू-मनाली से आ रहे छोटे वाहनों को पंडोह से वाया गोहर-चैलचौक भेजा जा रहा है। बता दें कि यहां पर फोरलेन निर्माण के लिए पहाड़ों की कटिंग का कार्य चला हुआ है, जिस कारण आए दिन पहाड़ी से मलबा गिरने की घटनाएं सामने आ रही हैं।

डीसी मंडी अरिंदम चौधरी ने बताया कि बंद मार्गों को बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़