विवेक चौबे की रिपोर्ट
झारखंड के गोड्डा में सरकारी स्कूल का हाल बयां करता एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में खास बात यह है कि एक 12 साल का बच्चा रिपोर्टिंग करते हुए स्कूल की स्थिति दिखा रहा है। यह विद्यालय झारखंड में गोड्डा जिले के महगामा ब्लॉक में भिखियाचक गांव का है। वीडियो में नन्हे रिपोर्टर ने अपने इलाके के सरकारी स्कूल की पोल खोल कर रख दी है।
बता दें कि 12 साल के बच्चे सरफराज ने ‘रिपोर्टर’ की तरह स्कूल की समस्याओं का वीडियो बनाया। बच्चे ने अपने हाथ में माइक की जगह कोल्ड ड्रिंक की खाली बोतल ली और स्कूल की बदहाली को वीडियो में रिकॉर्ड किया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में सरफराज स्कूल में घूम-घूमकर कहता दिख रहा है कि स्कूल में न तो टॉयलेट है और न ही पीने के पानी की अच्छी व्यवस्था।
इसके अलावा सरफराज ने स्कूल में शिक्षकों द्वारा की जा रही मनमानी को भी उजागर किया। वीडियो में उसने कहा कि शिक्षक हाजिरी लेकर गायब हो जाते हैं। हालांकि सोशल मीडिया पर जहां इस वीडियो को देख कई लोग बच्चे की तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं स्कूल के शिक्षक मुश्किल में आ गए।
वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षक छात्र सरफराज के घर जाकर परिवार को धमका रहे हैं। सरफराज का कहना है कि स्कूल की बदहाली का वीडियो सामने आने के बाद स्कूल के शिक्षक ने घर आकर मेरी मां को धमकी दी। उन्होंने कहा कि अपने बेटे को समझा दो, नहीं तो थाने में शिकायत कर देंगे।
धमकी देने के आरोपों पर एक टीचर ने कहा कि यह सरासर झूठ है। उन्होंने कहा कि सरफराज को कोई सिखा पढ़ा रहा है। हालांकि वीडियो में दिखाई गई समस्याओं से उन्होंने इनकार नहीं किया।
वीडियो में सरफराज कहता दिख रहा है, “मेरा नाम सरफराज खान है, मैं उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय भिखियाचक में पहुंचा हूं। स्कूल खुल गया है लेकिन (शिक्षक) घर में सो गया है और यहां सिर्फ हाजिरी लगाने आते हैं। यहां एक भी बच्चा नजर नहीं आ रहा है। ना सफाई की व्यवस्था है और ना पानी की व्यवस्था है।”
वीडियो बनाने को लेकर सरफराज ने कहा कि मैं इस स्कूल में पहले पढ़ता था, उस समय भी यही हालात थे। यहां पढ़ाई नहीं होती, कोई सुविधा नहीं थी। इस स्कूल में मेरा छोटा भाई पढ़ता है इसलिए उसने वीडियो बनाकर वायरल किया है ताकि कुछ सुधार हो सके।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."