दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
कानपुर। मैगजीन “द वीक” के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को भड़काने को लेकर FIR दर्ज हुई है। भाजपा नेता प्रकाश शर्मा ने मैगजीन के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी। इसमें उन्होंने लिखा है कि मैगजीन ने भगवान शिव और मां काली की आपत्तिजनक फोटो छापी है। इससे हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंची है। कोतवाली एसएचओ अरुण कुमार तिवारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया है। इसकी जांच की जा रही है।
पत्रिका में छपी तस्वीर का वीडियो वायरल होने के बाद बजरंग दल के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक प्रकाश शर्मा ने पत्रिका के संपादक और प्रबंधतंत्र के खिलाफ धार्मिक भावना आहत करने के आरोप में शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया ।
हाल में आई एक टेलीफिल्म में मां काली को सिगरेट पीते हुए दिखाने पर बवाल मचा हुआ था। अभी यह विवाद थमा भी नहीं था कि अब द वीक मैग्जीन ने यह तस्वीर छपने के बाद लोग और आक्रोशित हो गए हैं। संतों ने एडीएम सिटी अतुल कुमार को ज्ञापन देना चाहा, लेकिन वे नहीं थे तो महामंडलेश्वर श्रीकृष्ण दास व अन्य संत लौट गए।
बजरंग दल के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक ने आरोप लगाया है कि मैग्जीन के 24 जुलाई 2022 के अंक के पेज नंबर 62 और 63 पर शंकर और काली की आपत्तिजनक तस्वीर प्रकाशित की गई है। उनके मुताबिक 30 जुलाई को दिल्ली प्रवास के बाद उन्होंने घंटाघर के एक बुक स्टॉल से द वीक नाम की पत्रिका खरीदी। घर पहुंचकर जब उन्होंने पत्रिका को देखा तो वह हतप्रभ रह गए।
पेज नंबर 62 और 63 पर एक लेख छपा है। प्रकाश शर्मा के मुताबिक लेख को पढ़ते हुए उनकी नजर पेज नंबर 63 पर प्रकाशित तस्वीर पर गई तो उनकी भावनाएं आहात हुईं। तस्वीर में शंकर और काली की आपत्तिजनक तस्वीर छपी हुई थी। वह भगवान शंकर और काली के अनन्य भक्त हैं। रोजाना दर्शन के लिए जाते हैं। कोतवाली इंस्पेक्टर ने बताया कि मैगजीन के संपादक और प्रबंधन तंत्र के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने का मुकदमा दर्ज हुआ है। मामले की जांच की जा रही है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."