Explore

Search
Close this search box.

Search

4 April 2025 9:40 pm

आजादी के अमृत महोत्सव के पावन अवसर पर फहरेगा हर घर तिरंगा

64 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली की रिपोर्ट 

देवरिया।  जनपद में भाटापार रानी नगर के रामपुर लिटीहा वार्ड में आजादी के अमृत महोत्सव – हर घर तिरंगा अभियान को लेकर युवाओ के साथ प्रदेश मंत्री दीपक मल्ल ने एक बैठक की। 

बैठक में एक बात काबिले गौर रही कि सभी युवा काफी हर्ष व उल्लास में दिखे क्योंकि उनके क्षेत्र से आने वाले दीपक का प्रदेश मंत्री के रूप में आज सफलतम एक वर्ष का कार्यकाल पूरा हुआ है।

दीपक मल्ल ने इस अवसर पर कहा कि -” हमारी भाजपा पार्टी सम्पूर्ण देश मे इस बार स्वतन्त्रता दिवस के उपलक्ष्य में आजादी अमृत महोत्सव की पावन बेला में एक नया कीर्तिमान रचने जा रही जिसमे इस बार हर घर तिरंगा अभियान महत्वपूर्ण है , युवा मोर्चा अध्य्क्ष माननीय प्रांशु जी द्वारा मुझे इस अभियान के लिए प्रदेश में जिम्मेदारी मिली है इसी क्रम में कुछ निजी कारणों से आज क्षेत्र में ही था तभी कार्यकाल के 1 वर्ष पूरा होने की सूचना क्षेत्र के कुछ युवा साथियों ने ही दी व उनके आह्वान पर ही आज मैं यहाँ कार्यक्रम में उपस्थित भी हूँ ।”

उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंटु पटेल जी नगर पंचायत भाटपार रानी ,राजन सिंह जी भटनी , देवा मौर्य जी जिला मंत्री भाजपा पिमो, राजेश गुप्ता जी सभासद ,सौरभ पटेल मण्डल मंत्री ,भाजयुमो नेताओ में- अभिषेक सिंह भाजयुमो ,हिटलर यादव अध्य्क्ष ,मृत्युजय कुशवाहा उपाध्यक्ष , अतुल सिंह जी मंत्री , दिव्यादित्य मल्ल ,विमलेश कुशवाहा,अमन पांडे , रवि यादव ,इरफान , रोशन पांडे ,नवनीत कुशवाहा, भानु कुशवाहा आदि लोग सम्मिलित रहे ।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."