आर के मिश्रा की रिपोर्ट
महाराजगंज। थाना क्षेत्र के ग्राम सहियापुर के एक बाग में 200 पेड़ सागौन के काटे गए। अवैध कटान की सूचना बरहवा रेंज के अधिकारी को मिली। मौके पर पहुंचकर कटे सागौन के बोटे को कब्जे में ले लिया। वन विभाग अवैध कटान के मामले की जांच भी कर रही है। मौके पर डीएफओ ने पहुंचकर मामले की जानकारी ली।
महाराजगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सहियापुर में सोमवार शाम को वन विभाग के अधिकारियों को सूचना मिली कि एक बाग में बिना परमिट के लगभग 200 सागौन के पेड़ काटे जा रहे हैं। जानकारों के अनुसार हरे पेड़ों के कटान की परमिट विभाग नहीं देता है।
क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि वन विभाग के एक कर्मचारी की सह पर लगभग पांच दिन से सागौन के वृक्ष बिना परमिट के काटे जा रहे हैं। जबकि क्षेत्र के पुलिस का गांव में आना जाना लगा रहता है। फिर भी अवैध कटान की भनक नहीं लगी।
अवैध कटान की सूचना मिलते ही वन अधिकारी मौके पर पहुंचे तो लकड़कट्टे उन्हें देखकर भाग निकले। वन विभाग बरहवा रेंज के रेंजर केपी सिंह ने बताया कि सभी लकड़ी को कब्जे में ले लिया गया है। सागौन बोटे की माप कराई जा रही है। लकड़ी को कब्जे में लेकर लकड़कट्टों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."