Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 5:36 am

लेटेस्ट न्यूज़

इस कैश क्वीन के गजब कारनामे और अजब लाइफस्टाइल जानकर आप भी कहेंगे “कमाल है”

18 पाठकों ने अब तक पढा

सीमा किरण की रिपोर्ट 

पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्री पार्थ चटर्जी (Paarth Chaterjee) और अर्पिता मुखर्जी (Arpita Mukherjee) इन दिनों पूरे देश में चर्चा का विषय बने हुए हैं। दोनों ही ईडी (ED) के शिकंजे में हैं। अर्पिता मुखर्जी पार्थ चटर्जी की खास हैं। उनके दो फ्लैट से ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) को अब तक करीब 50 करोड़ रुपये कैश और नकदी बरामद हुई है। 

ऐसे समय में जब शिक्षक भर्ती घोटाले (WBSSC) में बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी (Partha Chaterjee) की सहयोगी अर्पिता मुखर्जी (Arpita Mukherjee) के आवास से करोड़ों रुपये कैश, गोल्ड और अन्य कीमती सामान बरामद किया गया है, प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा छापेमारी में दो फ्लैटों में से एक से सेक्स टॉय की कथित बरामदगी पर एक मशहूर बांग्ला एक्ट्रेस की पोस्ट से सोशल मीडिया का सर्किट गरमा गया है।

आइए जानते हैं अर्पिता मुखर्जी से जुड़ी कुछ बातें: 

अर्पिता मुखर्जी का जन्म कोलकाता के उत्तरी उपनगर बेलघोरिया में एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था। 

तमाम मीडिया रिपोर्ट्स की जानकारी के मुताबिक अर्पिता कॉलेज के दिनों से ही मॉडलिंग किया करती थीं। मॉडलिंग के दौरान ही उन्हें बंगाली फिल्मों से छोटे-मोटो रोल ऑफर होने लगे। 

अर्पिता ने साल 2008 में फिल्म “पार्टनर” से बंगाली फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया। अगले ही साल 2009 में वह बंगाली सुपरस्टार प्रोसेनजीत चटर्जी के साथ “मामा भगने” नाम की फिल्म में नजर आईं।

बंगाली के अलावा अर्पिता ने कुछ उड़िया फिल्मों में भी काम किया। हालांकि उन्हें ज्यादातर साइड रोल ही मिले। 

बतौर एक्टर अर्पिता का फिल्मी करियर 2008 से 2014 तक करीब 6 साल का रहा। वैसे अर्पिता लग्जरी लाइफस्टाइल जीती हैं।

बात अर्पिता के निजी जीवन की करें तो ईडी का पूछताछ में ये बात निकलकर सामने आई थी कि अर्पिता की शादी झाड़ग्राम के एक बिजनेसमैन से हुई थी।

अर्पिता की मां मिनाती मुखर्जी अब भी बेलघरिया में अपने पैतृक घर में रहती हैं। अर्पिता के पिता केंद्र सरकार में नौकरी करते थे। हालांकि, अचानक उनका निधन हो गया। इसके बाद ये नौकरी अर्पिता को ऑफर हुई थी, लेकिन अर्पिता ने इसे करने से इनकार कर दिया। 

अर्पिता मुखर्जी शुरुआती दिनों में एक लोकल क्लब में मॉडलिंग किया करती थीं। जिस क्लब में वो मॉडल थीं, उसके पास ही पार्थ चटर्जी का घर था। बस, यहीं से अर्पिता और पार्थ की जान-पहचान हुई। हालांकि, ये जान-पहचान धीरे-धीरे खुलकर नजर आने लगी और दोनों कई मौकों पर साथ दिखने लगे। 

ईडी के छापे में मिले डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक, पार्थ और अर्पिता ने 21 जनवरी, 2012 को एक फ्लैट खरीदा जो दोनों के नाम ज्वांइट प्रॉपर्टी है। पार्थ के साथ अर्पिता की नजदीकियों ने उसे धन-दौलत-शोहरत सबकुछ दिया, जिसे वो तलाश रही थी। कहा जाता है कि पार्थ अपनी ज्यादातर प्रॉपर्टी अर्पिता के नाम से ही खरीदने लगे थे। 

शादी के कुछ महीनों बाद ही अर्पिता पति से अलग हो गईं और कोलकाता चली आईं। कोलकाता में उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री जॉइन कर ली।

अर्पिता मुखर्जी अकसर फॉरेन ट्रिप पर भी जाती हैं। अर्पिता के सोशल मीडिया अकाउंट पर तमाम ऐसी तस्वीरें हैं जिनमें उनके लग्जरी लाइफस्टाइल की झलक मिलती है।

बताया जा रहा है कि अर्पिता पार्थ चटर्जी के संपर्क में साल 2010 के करीब आई थीं। उसके बाद से वह कई कार्यक्रमों में पार्थ के साथ नजर आईं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़