Explore

Search
Close this search box.

Search

7 February 2025 12:50 pm

लेटेस्ट न्यूज़

“अरे मान जा मेरे लाल….” सपा पार्षद के इस टिप्पणी ने नगर निगम सदन में खूब मचाया बवाल

33 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

कानपुर।  नगर निगम के सदन में शनिवार (30 जुलाई 2022) को बखेड़ा खड़ा हो गया। सदन की कार्यवाही के दौरान मौजूद समाजवादी पार्टी विधायक इरफान सोलंकी ने एक बीजेपी पार्षद को लेकर ऐसी टिप्पणी कर दी कि दूसरे BJP पार्षद भी भड़क गए और सदन में जमकर नारेबाजी करने लगे।

दरअसल, कानपुर में नगर निगम के सदन में शनिवार को बजट पास किया गया था। जिसे लेकर कांग्रेस, बीजेपी और सपा पार्षदों के बीच बहसबाजी चल रही थी। उसी दौरान सपा पार्षदों और बीजेपी पार्षदों में बहस हो गई। इस बीच जब सदन में मौजूद सपा विधायक इरफान सोलंकी के बोलने का नंबर आया, तो बीजेपी के पार्षदों ने अपनी-अपनी जगह खड़े होकर उन्हें टोकना शुरू कर दिया।

बैठ जा मेरे लाल, बैठ जा: जिस पर सपा विधायक सोलंकी ने एक पार्षद को देखकर कहा, “अरे मान जा मेरे लाल, बैठ जा मेरे लाल, बैठ जा।” उनके ऐसा बोलते ही बीजेपी पार्षद एकदम से आक्रोशित हो गए और सदन में जमकर नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन करने लगे। बीजेपी पार्षदों का कहना था कि ये बात करने का कौन सा तरीका है। सोलंकी ने अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया है।

आपसी प्रेम भाव का संदेश: हालांकि, बाद में विवाद बढ़ता देख कर मेयर प्रमिला पांडेय ने सदन को स्थगित कर दिया। इरफान सोलंकी का वह वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं, “बैठ जा मेरे लाल, बैठ जा।” हालांकि, सपा विधायक सोलंकी ने इस मामले पर सफाई देते हुए कहा, ”यह हमारा आपसी प्रेम भाव का संदेश था। सदन में सभी पार्षद एक दूसरे से बातचीत करते रहते हैं, इसलिए मैंने ऐसा कहा था कि मेरी बात सुनो, उठकर टोको मत। इसमें मैंने उन्हें कुछ गलत तो नहीं कहा।”

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़