Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 12:52 am

लेटेस्ट न्यूज़

बीआरसी परसपुर में 300 दिव्यांग बच्चों के पंजीकरण पश्चात हुआ परीक्षण

37 पाठकों ने अब तक पढा

आर के मिश्रा की रिपोर्ट 

परसपुर गोण्डा। ब्लॉक संसाधन केन्द्र परसपुर के परिसर में एलिम्को कानपुर तथा समग्र शिक्षा अभियान के संयुक्त तत्वावधान में परिषदीय विद्यालयों में अध्यनरत कक्षा एक से आठ तक दिव्यांगों को कृत्रिम अंग सहायक उपकरण उपलब्ध कराए जाने हेतु परीक्षण एवम मापन शिविर का आयोजन किया गया। जिसका नेतृत्व जिला समन्वयक समेकित शिक्षा राजेश प्रताप सिंह द्वारा किया गया।जिसमें जनपद के समस्त विकास खण्डों से आये हुए तकरीबन तीन सौ बच्चों का पंजीकरण कर चिन्हित किया गया।इन सभी बच्चों को उनकी दिव्यांगता के आधार पर दृष्टि अक्षमता,अस्थि दोष (लोकोमोटिव),मूक एवं बधिर,सेरीबल पाल्सी से सम्बन्धित विशेषज्ञों द्वारा आवश्यक उपकरणों व उपस्करों एवं कृत्रिम अंग प्रदान किये जाने हेतु मापन एवम परीक्षण किया गया।

उक्त मापन कार्य भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम कानपुर के पी0ओ0 श्री निधि सिंह,ऑडियोलॉजिस्ट डॉ0 श्रीकांत पाण्डेय, एवं डॉ0 नीरज जी सहित अन्य चिकित्सक टीम द्वारा किया गया।

स्पेशल एजुकेटर अविनाश सिंह,साधन कुमार मिश्रा, सत्यदेव सिंह,विपिन कान्त माथुर, राधेश्याम लहरी,राजेन्द्र यादव,अनुराग चौहान, सुनील कुमार यादव,एवम आलोक मिश्रा द्वारा दिव्यांग बच्चों के पंजीकरण के दायित्व का बखूबी निर्वहन किया।

इस दौरान अशोक कुमार पाण्डेय, इन्द्रप्रताप सिंह, तिलकराम वर्मा, अमरजीत सिंह, अमित सिंह, अनुज सिंह एवम अभय प्रताप सिंह सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़