Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 1:38 am

लेटेस्ट न्यूज़

बकाया बिजली बिल भुगतान कैम्प में विद्युतकर्मियों से की मारपीट, जाने पूरा मामला

13 पाठकों ने अब तक पढा

आर के मिश्रा की रिपोर्ट 

परसपुर, गोण्डा। थाना क्षेत्र परसपुर में बकाया बिजली बिल जमा कराने के लिये आयोजित राजस्व कैम्प में पहुँचकर ग्राम सरदार पुरवा दुरौनी निवासी एक व्यक्ति ने विद्युत कर्मियों की टीम से गाली गलौज व मारपीट किया और जान से मारने की धमकी दी तथा कर्मियों की पिटाई कर दी।

पुलिस ने अवर अभियंता की तहरीर पर जान से मारने की धमकी, राजस्व वसूली तथा विद्युत विच्छेदन की कार्यवाही को बंद करा देने, शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने के साथ ही सरकारी राजस्व कार्य प्रभावित होने के मामले में नामजद एक आरोपी के विरुद्ध मुकदमा कर लिया है। परसपुर विद्युत उपकेंद्र 33- 11 के अवर अभियंता रामा जी ने थाने पर दर्ज कराई गई रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि परसपुर क्षेत्र के ग्राम लोनियन पुरवा दुरौनी में बिजली बिल जमा कराने के लिये राजस्व कैंप का आयोजन किया गया था। कैंप में विभागीय टीम के गुरु प्रसाद टीजी सेकंड, संतोष सिंह लाइनमैन, राहुल सिंह लाइनमैन, शिव कुमार सिंह लाइनमैन व अन्य लोग मौजूद थे और विद्युत उपभोक्ताओं से बिल जमा कराने का कार्य कराया जा रहा था। तभी अचानक एक व्यक्ति ने पहुंचकर टीम के लोगों से गाली गलौज करते हुए मारने पीटने लगा और जान से मारने की धमकी देते हुए राजस्व वसूली तथा विद्युत विच्छेदन की कार्यवाही को बंद करा दिया। 

विद्युत कर्मियों की टीम ने फोन करके अवर अभियंता को अवगत कराया और मौखिक सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने विद्युत कर्मियों की टीम को सुरक्षित वापस लेकर लौट आई। 

परसपुर विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता के तहरीर पर पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न होने के साथ ही सरकारी राजस्व कार्य प्रभावित होने तथा मारपीट व जान से मारने की धमकी मामले में ग्राम दुरौनी सरदार पुरवा निवासी आशीष सिंह पुत्र अवधेश सिंह के विरुद्ध विधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

इस बाबत परसपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह का कहना है कि अवर अभियंता के तहरीर पर नामजद एक आरोपी के विरुद्ध विधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना उप निरीक्षक सुनील कुमार को सौंपी गई है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़