कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट
सुलतानपुर, सेवानिवृत्ति से दो दिन पहले घूस लेते दारोगा का वीडियो वायरल हो गया। वीडियो में फाइनल रिपोर्ट लगाने के लिए दारोगा पीड़ित से रुपये लेते दिखाई पड़ रहे हैं। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने शुक्रवार को दारोगा अनिल कुमार को निलंबित कर दिया।
थाने में तैनात दारोगा अनिल कुमार ने मारपीट के मामले में फाइनल रिपोर्ट लगाने के लिए रुपये मांगे थे। रुपये देते समय पीड़ित ने वीडियो बना लिया। इसमें नाम निकालने से लेकर अन्य बिंदुओं पर भी बातचीत शामिल है। रुपये देने वाला व्यक्ति यह भी कहते सुना जा रहा है कि सपा-बसपा का जमाना रहा तब इतनी महंगाई नहीं थी। वह कह रहा है कि मदद करने पर आगे भी जो संभव होगा, किया जाएगा।
अनिल कुमार भी हर तरह से मदद करने की बात कह रहे हैं। वीडियो वायरल होने पर एसपी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपित को निलंबित कर दिया। थानाध्यक्ष मोहम्मद अकरम खान ने इसकी पुष्टि की। बताया कि मामले का स्वतः संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई की है। किसी भी शिकायतकर्ता का नाम सामने नहीं आया है। प्रकरण किससे जुड़ा है, इस बारे में पता लगाया जाएगा। वहीं, पुलिस कप्तान की इस कार्रवाई के बाद विभाग में खलबली मची है।
निलंबित दारोगा का कहना है कि उसने रुपये उधार दिए थे, जिसे वापस लेते समय किसी ने वीडियो बना लिया। इसको घूसखोरी के रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है।
लेखपाल की हो चुकी गिरफ्तारी : सरकारी विभागों में नियुक्त कर्मचारियों की घूसखोरी का यह कोई नया मामला नहीं है। इससे पहले सदर तहसील में तैनात लेखपाल अशोक सिंह को रुपये लेते बीते दिनों एंटी करप्शन टीम ने रंगेहाथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अब दारोगा का प्रकरण सामने आया है। मालूम हो कि थाने व तहसीलों में पीड़ितों से उगाही की जा रही है। इसकी शिकायतें भी लगातार आती हैं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."