राजेंद्र कुमार की रिपोर्ट
करनाल । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इंद्रजीत सिंह गोराया ने कहा कि सोनिया गांधी ना केवल देश की सबसे पुरानी व भारत की आजादी के लिए लड़ने वाली पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं अपितु वह देश के राजनीतिज्ञों के लिए एक उदाहरण हैं जिन्होंने हमेशा मर्यादित व मूल्य आधारित राजनीति की है। उन्होंने प्रधानमंत्री जैसे पद का त्याग कर देश की राजनीति के लिए एक उदाहरण प्रस्तुत किया है इंद्रजीत गोराया ने कहा कि सोनिया गांधी से अभद्रता बर्दाश्त ना किये जाने वाली घटना है।
उन्होंने कहा भाजपा खुद भ्रष्टाचार में डूबी है और वह कांग्रेस को बदनाम करने का प्रयास कर रही है जो किसी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन्होंने केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर आरोप लगाया कि वह महंगाई जैसे मुद्दे पर संसद में अपने विचार नहीं रखती बलिक,,शब्दों के गलत उच्चारण, को बेवजह मुद्दा बनाने की कोशिश करती है।
गोराया ने कहा जनता सब देख रही है समय आने पर बीजेपी को माकूल जवाब जनता देगी । उन्होंने कहा कांग्रेस वरिष्ठ सांसद अधीर रंजन चौधरी जो कि बंगाल से आते हैं तथा हिन्दी उच्चारण में त्रुटि हो जाने के कारण माननीय राष्ट्रपति को सही से राष्ट्रपति नहीं कह पाये जिसके लिए उन्होंने तुरंत स्पष्टीकरण भी दिया व राष्ट्रअध्यक्ष के प्रति पूरा सम्मान व्यक्त किया । छोटी सी भूल पर अधीर रंजन चौधरी ने स्पष्टीकरण भी दे दिया था शुद्ध हिन्दी नहीं बोल पाने केअभाव उच्चारण में गलती हुई है जिसे उन्होंने तुरंत सुधारा व खेद भी व्यक्त किया।
मगर फिर भी इस मामूली सी भूल को केंद्रीय मंत्री सुमृति ईरानी ने मुद्दा बना कर बेवजह उग्रता से लोकसभा में उठाया व कांग्रेस की राष्ट्रीयअध्यक्ष को निशाना बना कर अपमानित करने की कोशिश की । इसी उद्देश्य सुमृति ईरानी ने बीजेपी सांसदों को सोनिया गांधी के विरूद्ध उकसाया तथा सोनिया गांधी को जानबूझकर अपमानित करने की कोशिश की जो की अति निंदनीय है गोराया ने कहा केंद्रीय मंत्री के इस अभद्र व्यवहार से निश्चित तौर पर लोकसभा की गरिमा को ठेस पहुँची है ।
उन्होंने माँग की सुमृति ईरानी पर भ्रष्टाचार के आरोपो की निष्पक्ष जाँच करवाई जाए तथा सदन का नेता होने के नाते संसद में सोनिया गांधी से अभद्र व्यवहार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं माफ़ी माँगें । उन्होंने कहा कि भविष्य इस प्रकार के भड़काऊ व्यवहार ना हो इसके लिए अपने दल के सांसदों को प्रधानमंत्री आगाह करने का काम करें ।
फोटो कैप्शन
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."