विरेन्द्र कुमार खत्री की रिपोर्ट
हसपुरा, औरंगाबाद। बिहार के भागलपुर में 30 जुलाई से एक अगस्त तक आयोजित होने वाला आठवां राज्य स्तरीय सीनियर रग्बी फुटबॉल प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए औरंगाबाद की टीम शुक्रवार को जमहोर गांव स्थित अनुग्रह नारायण रोड रेलवे स्टेशन से रवाना हुई। जिला रग्बी टीम पहली बार प्रतियोगिता में शामिल होगी।
हरी झंडी दिखाकर जिला रग्बी फुटबॉल संघ के अध्यक्ष विकास रंजन सिंह ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए रवाना किया। उन्होंने कहा कि पूरी उम्मीद है कि जिले के खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन करेंगे।आने वाले समय में खिलाड़ियों को हर एक सुविधा मुहैया कराने की बात भी कहीं और खिलाड़ियों के हौसले को बढ़ाने का काम किया।
इस राज्य स्तरीय सीनियर प्रतियोगिता में रवाना हुए कप्तान अनिकेत रमन, निखिल कुमार, गौरव राज, नंदन कुमार, अक्षय कुमार, कौशल पाठक, प्रिंस कुमार, नीतीश कुमार, रोहन कुमार, प्रिंस कुमार, शंभू कुमार, वाजिद अली, अरुंजय ठाकुर, कुंदन कुमार सहित 14 सदस्य टीम शामिल हैं। मैनेजर उदय कुमार तिवारी टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।
मैनेजर ने रग्बी फुटबॉल प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह खेल काफी जोर और जिद्दारी का खेल है। इस खेल में काफी मेहनत करना होता है और ताकत की भी आजमाइश की जाती है।
क्रीड़ा भारती अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, कुश्ती संघ अध्यक्ष गौरव राणा पहलवान, रिचा कुमारी, नागेंद्र कुमार, सौरभ कुमार सिन्हा, राकेश पांडे, कान्हा सिंह, मनीष कुमार सिंह इन सभी खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं और बधाई दी हैं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."