आर के मिश्रा की रिपोर्ट
गोण्डा। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में करंट की चपेट में आने से एक बालक की मौत हो गई। एक युवक घायल हो गया। इलाज के लिए उस को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के डोमा कल्पी गांव के निवासी अनिल कुमार का 7 वर्षीय पुत्र अमन घर पर खेल रहा था। घर मे पंखा चल रहा था। पंखे में अचानक करंट उतर आने से उस की चपेट में आकर मरणासन्न हो गया। इलाज के लिए उस को एक निजी नर्सिंग होम में लाया गया। चिकित्सक ने देखने के बाद मृत्यु घोषित कर दिया।
कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के पूरे खेम गांव के निवासी 25 वर्षीय संत कुमार पुत्र राम अभिलाख टीन सेड का मिस्त्री है। शहर के आवास विकास में एक घर मे टीन सेड लगा रहा था। उस के ऊपर तार गया हुआ था। उसी के चपेट में आ गया। इलाज के लिए उस को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."