Explore

Search
Close this search box.

Search

3 April 2025 1:22 pm

कई जिलों में वांछित बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद धर दबोचा

82 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

गोंडा । जिले में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद कई जिलों में वंछित बदमाश को धर दबोचा। मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से आरोपी घायल हो गया। उसे पुलिस ने आनन-फानन जिला चिकित्सालय पहुंचाया।

पुलिस और एसओजी टीम को लूट के मामले में वांछित चल रहे सुरेंद्र गोस्वामी पुत्र निरहू निवासी सोनबरसा थाना कोतवाली देहात को लंबे समय तक तलाश थी। मंगलवार रात पुलिस को उसके उतरौला रोड स्थित झारखंडी के पास मौजूद होने की सूचना मिली। इस पर पुलिस टीम ने सड़क पर वाहनों की चेकिंग के साथ आसपास सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। इसी दौरान एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से आता दिखा।

पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो उसने जान से मारने की नीयत से फायरिंग करनी शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके के पैर में गोली लग गई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी आरोपी को धर दबोचा। उसकी पहचान सुरेंद्र के तौर पर हुई।  

एसपी आकाश तोमर ने बताया कि गैंगस्टर सुरेंद्र गोस्वामी लूट के मामले में वंछित है। उसका गोंडा, मऊ, बस्ती, बहराइच में आपराधिक इतिहास रहा है। पुलिस मुठभेड़ में पकड़ लिया गया है। पुलिस के जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी है। विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."