आर के मिश्रा की रिपोर्ट
गोण्डा। थाना क्षेत्र छपिया में एक 18 वर्षीय विवाहित की दहेज के लिए हत्या की दी गई। मृतका के पिता की तहरीर मृतका के पति के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पति को गिरफ्तार कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।
छपिया थाना क्षेत्र के वासुदेव पुर भरही गांव के निवासी 18 वर्षीय अनीसा पत्नी सिया राम ने फांसी लगा लिया। मनका पुर थाना क्षेत्र के कटहर बुटहनी गांव निवासी मृतका के पिता कल्हू ने थाने पर तहरीर देकर कहा कि उस ने अपने पुत्री की शादी इसी वर्ष तीन मई को किया था। शादी में ही बेटी की विदाई कर दिया था। शादी के एक सप्ताह बाद जब बेटी वापस घर आई तो उस ने बताया कि उसके पति उससे मोटर साइकिल की मांग करते हुये प्रताड़ित करते थे।
पुलिस ने पिता की तहरीर पर मृतका के पति सियाराम के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."