Explore

Search

November 3, 2024 2:55 am

अखिल भारतीय परिसंघ एवं आर्य ई मित्र सर्विसेज के संयुक्त तत्वावधान में भव्य कार्यक्रम का आयोजन

3 Views

सुरेन्द्र प्रताप सिंह की रिपोर्ट 

जोधपुर। अखिल भारतीय परिसंघ एवं आर्य ई मित्र सर्विसेज के संयुक्त तत्वावधान में भव्य कार्यक्रम का सफल आयोजन पाबुपुरा, एयरपोर्ट के आगे, जोधपुर में सम्पन हुआ ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महेन्द्र नागोरी, प्रदेश महासचिव, विशिष्ट अतिथि श्री वल्लभ लखेश्वरी, जिलाध्यक्ष, भंवरलाल आर्य, पार्षद, लक्ष्मण नायक, पूर्व पार्षद, जगदीश आर्य, पार्षद, सुभाष धानका, पार्षद, सुरेश सागर, पार्षद, ओमप्रकाश मेघवाल, परिसंघ अध्यक्ष, शहर उतर, भंवरलाल आर्य, अध्यक्ष आर्य समाज, तारा सिंह भाटी, जिला उपाध्यक्ष,रावता राजपूत इत्यादि ने की ।

इस मुबारक मौके पर विनय आर्य को अखिल भारतीय परिसंघ, अध्यक्ष, जोधपुर शहर दक्षिण, श्रीमती किरण आर्य, जिला उपाध्यक्ष, जोधपुर महिला विंग और श्री नेमीचंद आर्य , जिला सहसंयोजक, ओमप्रकाश मेघवाल, अध्यक्ष, जोधपुर शहर उतर की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई।

इस अवसर पर नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र देकर पद की गोपनियता एवं गरिमा की शपथ महेंद्र नागोरी, प्रदेश महासचिव और वल्लभ लखेश्वरी, जिलाध्यक्ष द्वारा दिलाई गई। समारोह में रविन्द्र सिंदल, रामेश्वर, गुलाब आर्य, भंवरलाल नायक, सांवरलाल मलघट, मधु, सीताराम मीणा, देवीलाल आर्य, जगदीश नायक, मेहर सिंह निर्वाण सहित सैंकड़ों गणमान्य अतिथियों ने उद्बोधन में सभी पदाधिकारियों की संगठन और समाज सेवा के प्रति निष्ठा, समर्पण और सक्रियता को देखते हुए उज्जवल भविष्य और नये आयाम स्थापित करने की शुभकामनाएं दी।

पदाधिकारियों के मनोनयन पर कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। सभी ने पदाधिकारियों को मालाओं से लादकर अभिनंदन किया और मिठाई खिलाकर मीठा मुंह कराया एवं पटाखे छोड़कर खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर आर्य ई मित्र सर्विसेज की प्रथम वर्षगांठ और अजय आर्य का जन्म दिन का केक काटने से खुशियों को मानो पंख लग गये ।

आर्य ई मित्र सर्विसेज के सोजन्य से सभी अतिथियों का स्मृति चिन्ह और माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया । कार्यक्रम में शिरकत करने वालों के लिए लजीज भोजन दाल, बाटी, चूरमा की शानदार इंतजाम किया गया ।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."