दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
बलरामपुर। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के आहृवाहन पर जिले के अस्पतालों में तैनात फार्मासिस्टों ने कर्मचारियों की समस्याओं तथा स्थानान्तरण नीति के विरोध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के उपरान्त फार्मासिस्टों ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सुशील कुमार को सौंपा, जिसमें फार्मासिस्टों ने यह चेतावनी दी है कि उनकी मांगे न मानी जाने पर मंगलवार से वह लोग सभी अस्पतालों में दो घंटे कार्य बहिष्कार करेंगे। वहीं दूसरी ओर फार्मासिस्टों के धरने पर बैठने के कारण अस्पतालों की स्वास्थ्य सेवाओं प्रभावित हुई।
डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन जिलाध्यक्ष महेन्द्र मणि त्रिपाठी व जिलामंत्री एकलाक ने बताया कि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रांतीय पदाधिकारियों द्वारा कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर किए जाने का अनुरोध शासन स्तर पर कई बार किया गया है। परिषद का रवैया सरकार के प्रति हमेंशा सहयोगात्मक रहा है। कई माह व्यतीत हो जाने के बाद भी संवादहीनता की स्थिति बनी हुई है, जिसके कारण कर्मचारियों में रोष व असंतोष व्याप्त है। इसी को लेकर सोमवार को डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले फार्मासिस्टों ने सीएमओ कार्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया है।
संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि कर्मचारियों का नीति विरुद्ध स्थानान्तरण व पटल परिवर्तन किया गया है। अगर इसे निरस्त नहीं किया गया तो वे लोग मंगलवार से सभी अस्पतालों में दो घंटे का कार्य बहिष्कार करेंगे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."