शामी एम् इरफ़ान की रिपोर्ट
मुंबई। पिछले दिनों सुप्रसिद्ध गायिका हेमलता जी के फिल्म संगीत जगत में 50 वर्षों की सफलतम यात्रा पर एक भव्य संगीत कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह मुंबई जुहू स्थित इस्कॉन ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ। संगीत प्रेमियों से खचाखच भरे सभागृह में कई गायक- गायिकाओं ने हेमलता जी द्वारा गाए कई सदाबहार गानों को प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में हेमलता जी स्वयं उपस्थित रहकर गायक- गायिकाओं को सुना और अपना आशीर्वाद दिया।
विदित हो, हेमलता जी का संगीत का सफर 12-13 वर्ष की उम्र में शुरू हुआ था। अपनी मधुर मखमली आवाज से सभी पर जादू बिखेरने वाली पाश्र्वगायिका हेमलता जी ने भारतीय सिनेमा में पांच हजार अनूठे गीतों को अपनी मधुर आवाज दी है।
उन्होंने भारतीय गायकों में सबसे ज्यादा चालीस भाषाओं में गाने गाये हैं। वह गीत भारतीय फिल्मों, संगीत, टीवी धारावाहिकों व संगीत अलबम में मौजूद हैं। उन्होंने ‘अंखियों के झरोखों से’, ‘कौन दिशा में लेके चला रे बटोहिया’, ‘तू इस तरह से मेरी जिंदगी में’ जैसे सैकड़ों यादगार गीत गाए हैं, जो आज भी लोगों के सिर चढ़कर बोलते हैं। सिनेमा के पर्दे पर ‘नदिया के पार’ से लेकर टीवी पर ‘रामायण’ धारावाहिक तक में हेमलता जी की आवाज ने हर किसी के दिलों को छुआ है।
पचास साल की गायकी में उन्होंने एसडी बर्मन, एन. दत्ता, सलिल चौधरी, चित्रगुप्त, लक्ष्मीकांत प्यारेलाल, कल्याणजी आनंदजी, राजकमल, उषा खन्ना, मदन मोहन और रवींद्र जैन सहित कई प्रसिद्ध संगीतकारों के साथ काम किया है और अपने समय के सभी दिग्गज गायकों मुकेश कुमार, मोहम्मद रफी, किशोर कुमार के साथ युगल गीत गाये हैं।
वह बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों -जैसे नूतन, शबाना आजमी, रेखा, हेमा मालिनी, रामेश्वरी, योगिता बाली, सारिका व माधुरी दीक्षित की आवाज भी बनीं हैं। बेशक आज हेमलता जी गुमनाम सी हैं मगर उनके गाए गीत आज भी लोगों के जुबान पर हैं। यही वजह है कि जब सिंगरों ने उनके गाए गीतों को मंच पर गाया तो दर्शकों ने तहे दिल से सराहा। स्वयं हेमलता जी ने भी गाने सुनकर, ताली बजाकर दाद दी और सिंगरों को गले लगाकर, गाल चूमकर आशीर्वाद दिया।
इस संगीत समारोह में चिंतन बाकी वाला, सोनाली पटेल, देविका पंडित, प्रतिभा वाघमारे, रवि बिसेन, सरला मेघानी, रवि जैन, सिद्धार्थ भट्ट, फरजाना शेख, केसी गुप्ता के अलावा हेमलता जी की खास सहेली उषा तिमोथी ने अपनी गायकी से सबको मंत्र मुग्ध कर दिया मुकेश कुमार का जन्मदिन भी था इसलिए उनको भी याद किया गया। सिंगर चिंतन जी ने किशोर कुमार के अंदाज में कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी गायकी से सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। इस समारोह में संगीत से जुड़े लोगों का सम्मान हेमलता जी के करकमलों द्वारा किया गया तो, स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा शाल-पुष्प भेंट कर हेमलता जी का विशेष सम्मान किया गया।
अपने प्रशंसकों की तरफ से खुद सम्मान पाकर हेमलता जी गदगद हो गईं और उन्होंने इच्छा जाहिर की, मेरे गानों पर एक बार फिर इससे भी बड़ा आयोजन किया जाए। विश्व हिंदी अकैडमी मुंबई और मालवा रंगमंच समिति द्वारा आयोजित इस संगीत व सम्मान समारोह में फिल्म समीक्षक व ‘जय भीम’ ऐप के सीईओ गिरीश वानखेडे, केसी गुप्ता, रश्मि आर्या, डॉक्टर सुंदरी ठाकुर, चिंतन बाकी वाला, यशपाल जैन और राकेश कुमार का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के आरंभ में दीप प्रज्वलन की रस्म हुई और केशव राय ने हेमलता जी के 50 वर्षों के सफलतम संगीतमय यात्रा पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम का संचालन केशव राय और आरजे रेखा चौधरी ने किया। (oneuprelations=वनअप रिलेशंस)।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."