Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 2:18 pm

लेटेस्ट न्यूज़

ग्यारह महिलाओं से खिलवाड़ ; महिलाओं की भावनाओं को बैलून समझता था यह व्यक्ति 

16 पाठकों ने अब तक पढा

सुरेखा अबूरी की रिपोर्ट 

“मैंने न केवल वो पैसे जो कमाए थे बल्कि अपने रिश्तेदारों से भी उधार लेकर उसे दिए। अब वो कह रहा है कि उन पैसों को चुकता कर देगा। लेकिन, मैंने तो उसे अपना तन भी शेयर किया है, उसका क्या?”

ये उस वैदेही (अनुरोध पर बदला हुआ नाम) का रोना है जिनका आरोप है कि उनके पति अदपा शिवशंकर बाबू ने उन्हें धोखा दिया है। अदपा शिवशंकर बाबू पर आरोप है कि उन्होंने अब तक आठ महिलाओं से शादी की है। वैदेही उन आठ महिलाओं में से एक हैं।

वैदेही कहती हैं, “जब से मुझे पता चला है कि मेरे पति ने कई महिलाओं से शादी की है, तब से मैं उसे सज़ा दिलाने की कोशिश में लगी हूँ।”

हैदराबाद के प्रेस क्लब में 13 जुलाई को दो महिलाओं ने प्रेस वार्ता आयोजित कर कहा कि शिवशंकर ने उनसे शादी की और बाद में उन्हें धोखा दिया।

वैदेही कहती हैं, “कोंडापुर में, मेरे फ़्लैट से केवल दो गली के बाद ही एक तरफ़ एक परिवार रह रहा है तो 200 मीटर दूर अन्य एक परिवार. ये दोनों परिवार उसके हैं।”

कुछ और औरतें भी सामने आई हैं, जो कह रही हैं कि उन्हें भी शिवशंकर बाबू ने इसी तरह से धोखा दिया है।

प्रेस वार्ता में महिला ने कहा कि, “उसने अब तक 11 महिलाओं से शादी की है. हमने 8 शादियों की जानकारियां इकट्ठा कर ली हैं।”

वैदेही कहती हैं, “शिवशंकर ने एक से शादी करने के एक महीने के भीतर दो और महिलाओं से शादी की। पता चलने पर जब हमने उससे अपने पैसों के बारे में पूछते तो वो अपनी गवाही में नई पत्नी को पुलिस स्टेशन ले आता और पैसे लौटाने का वादा करता। पिछले कुछ समय से ये उसका धंधा रहा है। अब ये सब बंद होना चाहिए।”

शिवशंकर ने अपने ऊपर लगे इन आरोपों का खंडन किया है।

अदापा शिवशंकर बाबू आंध्र प्रदेश के गुंटूर ज़िले के मंगलगिरी मंडल के बेथापुड़ी के रहने वाले हैं। वे प्राइवेट सेक्टर में काम करते हैं।

वैदेही कहती हैं, “उसने 2018 में मंगलागिरी की एक महिला से शादी की। उसके बाद हैदाराबाद चला गया. इसके बाद उसने तलाकशुदा महिलाओं पर फ़ोकस किया। वो शादी की वेबसाइटों पर तलाकशुदा महिलाओं, नौकरीपेशा महिलाओं को टारगेट करता, उनका मोबाइल नंबर लेता और उनसे बात करना शुरू करता। फिर वो उस तलाकशुदा के माता-पिता से भी बात करता। जब शिवशंकर से उसके परिवार के बारे में पूछा जाता तो कहता कि उसके माता-पिता इस दुनिया में नहीं हैं और वो ख़ुद एक तलाकशुदा है। उनसे कहता कि उसकी एक बेटी है और फिर एक बच्ची से उन्हें मिलाता भी था।”

“फिर वो किसी से अपनी चाची और चाचा का किरदार करने को कहता और उस महिला से शादी कर लेता। उसके बाद, वो बहुत चतुराई से उससे पैसे ऐंठता। शादी के एक या डेढ़ महीने बाद ही वो उस महिला पर नौकरी छोड़ने का दबाव बनाता। इस बीच, वो महिला जिससे उसने पहले शादी की थी वो शक करना शुरू कर देती तो वो उससे कहता कि वो उससे लिए हुए पैसों को चुकता कर देगा। पैसा लौटाने का वादा वो इस विश्वास पर करता कि उसकी नई पत्नी वो (पैसे) उसे देगी।”

वैदेही कहती हैं, “नई पत्नी को ये कहते हुए कि उसे कोई ज़रूरत है वो पैसे लेता उसका कुछ हिस्सा उस पत्नी को देता जिसे उस पर शक हो रहा होता। जब नई पत्नी पैसे मांगने लगती तो वो एक नई महिला से दोस्ती करता और उससे शादी करता है। इस तरह उसने अब तक 11 महिलाओं से शादी की है।”

उन्होंने कहा कि वो अब तक 8 महिलाओं के बारे में जानकारियां इक्ट्ठा कर सकी हैं।

उनका कहना है कि कुछ महिलाएं इस डर से आगे नहीं आ रही हैं कि उनका पहले ही एक बार तलाक़ हो चुका है और अगर अब ये मामला सामने आया तो इससे उनकी बदनामी होगी।

वर्शिनी (अनुरोध पर बदला हुआ नाम) भी कथित तौर पर शिवशंकर के साथ विवाहित महिलाओं में से एक हैं।

वर्शिनी ने बीबीसी को बताया, “शिवशंकर ने मुझसे नवंबर 2021 में शादी की थी। उसने वैदेही से 2022 की फ़रवरी में शादी की थी। हमने अप्रैल 2022 में शादी को रजिस्टर भी करवाया था। उसी महीने उसने एक अन्य महिला से भी शादी की। वो महिला अब गर्भवती है। हमने उसे बताया भी लेकिन वो शिवशंकर के साथ चली गई।”

वर्शिनी रोती हुई कहती हैं, “हम जैसी महिलाएं जो तलाक़ के बाद एक नया जीवन शुरू करना चाहती हैं, उन्हें शिवशंकर धोखा दे रहा है। ये वैसे ही है, जैसा कि आप जानती हैं, हम एक अच्छा कामकाजी पति चाहते हैं और हमारे माता-पिता चाहते हैं कि उनकी बेटी का भविष्य अच्छा हो। हमारे माता-पिता सोचते हैं कि अगर हम उसके साथ सुरक्षित हैं तो यही उनके लिए काफी है। उसने उनकी इन इच्छाओं का फायदा उठाया है।

उन महिलाओं का कहना है कि “जब वो इन महिलाओं से मिलता है तो कहता है कि वो हर महीने लाखों में कमा रहा है।”

“उसके बाद, जब शुरुआती परिचय का दौर शादी की तरफ़ बढ़ता तो वो जाली पे-स्लिप और आईडी कार्ड तैयार करता। इस तरह वो न केवल उस महिला को बल्कि उसके परिवार को भी मना लेता।”

इन महिलाओं का कहना है कि शिवशंकर ने उन्हें धोखा दिया है।

वैदेही कहती हैं, “शादी के एक महीने के भीतर वो उस महिला पर ये कहते हुए नौकरी छोड़ने का दबाव बनाने लगता कि उसे उसका काम करना पसंद नहीं है। उसे डर होता था कि अगर वो महिला काम करती रही तो उसकी बाहरी ज़िंदगी की असलियत का पर्दाफ़ाश हो जाएगा।” “धीरे-धीरे वो एक कहानी बुनता कि उसे विदेश जाने का मौका मिला है और उसकी कंपनी जल्द ही उसे बाहर भेज रही है। वो उसे इस बात का यकीन दिलाता कि विदेश में हर कोई ख़ुशी ख़ुशी बस सकता है। उसके बाद, वो कहता कि उसका पासपोर्ट गुम हो गया है और इसलिए अमेरिका की उसकी यात्रा में देरी हो रही है।”

“इसी के दौरान वो ये भी विश्वास दिलाता कि कंपनी ने पैसे देने बंद कर दिए हैं और अब सभी डॉक्युमेंट वापस पाने के लिए लाखों खर्च करने होंगे। इस तरह वो न केवल उन महिलाओं से पैसे उधार लेता बल्कि उसकी पत्नी अपने रिश्तेदारों से भी पैसे उधार लेकर उसे देती थी। इस तरह उसने हर महिला से 25-30 लाख रुपये इकट्ठा किए हैं।”

वर्शिनी से शादी के बाद शिवशंकर ने उससे कहा कि उसकी कंपनी उसे प्रोजेक्ट वर्क के लिए अमेरिका भेज रही है।

वर्शिनी से ये कहते हुए कि वो उसे भी अपने साथ ले जाएगा उसने अपनी शादी रजिस्टर करवाई। उसने यह यक़ीन भी दिलाया कि वो उसकी बहन को भी अमेरिका में नौकरी दिला देगा। ये कहते हुए उसने वीजा प्रोसेस के लिए पैसों की ज़रूरत की बात कही। फिर उससे और उसके माता-पिता से पैसे उधार लिए। कुछ दिनों के बाद उसने बताया कि उसका अमेरिका जाने का कार्यक्रम स्थगित हो गया है।

पैसे नहीं लौटाने पर ससुराल वालों ने उससे पूछना शुरू किया। वो कई कारण बताते हुए बात टालता रहा। जब उसके व्यवहार पर शक हुआ तब उन्होंने उससे गहन पूछताछ की, तब उसने बेपरवाह होकर जवाब दिया कि वो अगर चाहें तो पुलिस में इसकी शिकायत कर दें।

इस पर वर्शिनी और उसके माता-पिता ने मेडक ज़िले के रामचंद्रपुरम थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने उसे थाने में बुलाया तो वो वैदेही के साथ वहां पहुंचा और उसे अपनी पत्नी के रूप में पेश किया।

इतना ही नहीं, उसने वैदेही को झूठ बोल कर मना भी लिया। उसने उससे (वैदेही से) कहा कि ये वर्शिनी ही थी जिसने उसे धोखा दिया है और पुलिस थाने में वैदेही से अपने पक्ष में खड़े होने का अनुरोध किया।

उसने वैदेही से ये भी बुलवाया कि वर्शिनी और उसके माता-पिता के पैसे चुकाना उसकी (वैदेही की) ज़िम्मेदारी है।

हालांकि वैदेही को भी धीरे-धीरे उस पर शक होना शुरू हो गया था।

वैदेही ने बताया, “वो हर दिन कहता कि उसे नाइट शिफ़्ट में काम करना है। हर समय किसी एक महिला से बात करते हुए कहता कि वो उसकी क्लाइंट है। वो छुपा कर एक और फ़ोन इस्तेमाल कर रहा था, जिसे वो कार में छोड़ देता था। वास्तव में, हमने उसे बाथरूम में भी चुपके से बात करते हुए सुना था। जब मैंने उसके हाथ से फ़ोन छीन कर उस महिला से बात की तो उसने कहा कि वो उसकी (शिवशंकर की) पत्नी है। ये जान कर मुझे झटका लगा। उसके बाद मैंने वर्शिनी से बात की। जब हम दोनों ने और छानबीन की तो हमें पता चला कि वहां आसपास की गलियों में ही उसके तीन और परिवार थे।”

वे कहती हैं, “हमें पता चला कि वो 2018 से ही महिलाओं की ज़िंदगियों से खेल रहा है। महिलाओं ने उसके ख़िलाफ़ पहले भी केस दर्ज कराए हैं।”

शिवशंकर के ख़िलाफ़ 2018 और 2019 में कुकतपल्ली और हैदराबाद में दो मामले, जबकि आंध्र प्रदेश के अनंतपुरम में एक मामला महिलाओं से शादी करने और बाद में उन्हें धोखा देने के लिए दर्ज किया गया था।

पीड़िताओं ने बताया कि उसके ख़िलाफ़ हैदराबाद के केपीएचबी, आरसी पुरम, गाचीबावली, एसआर नगर पुलिस थाने और अनंतपुरम पुलिस थाने में केस दर्ज किए गए थे।

शिवशंकर का क्या है कहना?

इन महिलाओं के उस पर शादी करने और धोखा देने के आरोप लगाने के बाद उसने एक वीडियो जारी किया है। इसमें उसने बताया है कि वो फ़रार नहीं है बल्कि आंध्र प्रदेश के गुंटुर में है।

उसने वीडियो में कहा, “ये झूठ है कि उसने 8-11 महिलाओं से शादी की है। मेरे ससुराल वाले (कई) और एक व्यक्ति ये चाहते थे कि मैं एक कंपनी बनाऊं और लोगों को धोखा दूँ। जैसा कि मैं उनकी इस बात पर राज़ी नहीं हुआ तो उन्होंने मेरे ख़िलाफ़ दो महिलाओं शिकायत करने के लिए तैयार किया। अगर मैंने उनसे शादी की है तो मैं उनसे इसे (शादी को) साबित करने को कहता हूं। अगर मैंने उनसे 60 लाख रुपये लिए हैं, तो मैं उनसे सबूत दिखाने को कहता हूं। मैंने केवल एक बार शादी की है, लेकिन हमारे बीच मतभेद हो गए, तो हम अलग-अलग रह रहे हैं। हमने अब तक तलाक़ नहीं लिया है। आज की तारीख़ में, मैं एक अन्य महिला के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा हूं।” (साभार बीबीसी)

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़