Explore

Search
Close this search box.

Search

3 April 2025 11:09 am

साली का अपहरण कर जीजा ने रचाई शादी, सास को भी नहीं बख्शा; पढ़िए इस खबर को

76 पाठकों ने अब तक पढा

राजा कुमार साह की रिपोर्ट 

शिवहर,  जिले के पिपराही थाना क्षेत्र के एक गांव से बहनोई ने साली का अपहरण कर लिया। वहीं जबरन उसके साथ शादी रचा ली। फ‍ि‍र पर‍िवार में हाईवोल्‍टेज ड्रामा शुरू हो गया। बेटी की तलाश में दामाद के घर पहुंची महिला को दामाद के स्वजनों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर घर से भगा दिया। घटना की बाबत महिला ने पिपराही थाने में बेटी की अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें हिरम्मा थाना के रूपवारा निवासी दामाद मो. जहांगीर, उसके पिता मो. आलमगीर, पत्नी हसीना खातून व भाई मो. सलमान को आरोपित किया है।

दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, मो. आलमगीर चार दिन पूर्व पिपराही थाना क्षेत्र अंतर्गत अपने ससुराल पहुंचा था। जहां से वह अपनी साली को लेकर फरार हो गया । महिला द्वारा बेटी की तलाश की गई । पता चला कि उसका दामाद ही बेटी का अपहरण कर लिया है। इसके बाद महिला हिरम्मा थाना क्षेत्र अंतर्गत रूपवारा गांव स्थित दामाद के घर पहुंची। जहां दामाद मो. जहांगीर के माता-पिता समेत स्वजनों ने मो. जहांगीर द्वारा शादी कर लेने की बात कही गई। वहीं गाली-गलौज की। साथ ही मारपीट कर महिला को भगा दिया गया । इसके बाद महिला ने पिपराही थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है।

तर‍ियानी में शादी की नीयत से छात्रा का अपहरण

 थाना क्षेत्र के एक गांव से कोच‍िंग गई छात्रा का शादी की नीयत से अपहरण कर लिया गया। घटना की बाबत छात्रा के दादा ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है । जिसमें पड़ोसी गांव गुलरिया कोलसो निवासी बबलू राय को आरोपित किया है । बताया है कि कोङ्क्षचग से लौट रही छात्रा को सरेह के पास आरोपित ने जबरन चारपहिया वाहन से उठा लिया । वहीं वह छात्रा को लेकर फरार है । पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."